फैजगंज, उसहैत, कादरचौक और उझानी क्षेत्र में हो रहा है अवैध खनन

फैजगंज, उसहैत, कादरचौक और उझानी क्षेत्र में हो रहा है अवैध खनन

बदायूं जिले में अवैध खनन रुक नहीं पा रहा है। सरकार को राजस्व का घाटा देकर खनन माफिया रात-दिन अपनी जेबें भर रहे हैं। माफियाओं से खनन विभाग के अफसरों के साथ लेखपाल, यूपी- 100 और स्थानीय पुलिस भी मिली हुई है, जिससे माफिया बेखौफ नजर आ रहे हैं।

बताते हैं कि संभल जिले का खनन माफिया जिले की सीमा पर रात-दिन अवैध खनन कर रहा है। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में सोत नदी से अवैध खनन कर माफिया, संभल, मुरादाबाद और रामपुर जिले तक रेत भेज रहा है। कुछेक स्थानीय माफिया भी खुलेआम अवैध खनन कर रहे हैं। शिकायत पर पुलिस ने आज एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ भी लिया, लेकिन देर रात तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस आर्थिक समझौता करने में जुटी हुई है।

इसी तरह उसहैत, कादरचौक और कोतवाली उझानी क्षेत्र में भी जमकर अवैध खनन हो रहा है। रात-दिन ट्रैक्टर-ट्रॉली और डंपर भरे जा रहे हैं। कुछेक स्थानों पर जेसीबी भी चलाई जा रही हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन इसलिए कार्रवाई नहीं करता कि खनन माफियाओं से सभी की हिस्सेदारी तय है। बताते हैं कि खनन माफिया यूपी- 100 को भी हिस्सा देता है, जिससे खनन माफिया पूरी तरह जिले भर में हावी नजर आ रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply