गाय-बैल से भरा कैंटर पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा, तस्कर फरार

गाय-बैल से भरा कैंटर पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा, तस्कर फरार

बदायूं जिले में गाय तस्कर लगातार सक्रिय हैं। शीत लहर और कोहरे का लाभ उठा कर तस्कर गाय और बैल लेकर जा रहे थे, लेकिन इस बार पुलिस को चकमा नहीं दे पाये। पुलिस ने कैंटर पकड़ लिया, लेकिन तस्कर भागने में कामयाब हो गये।

घटना फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र की है। बताते हैं कि बीती रात मुखबिर ने एसओ को तस्करों के निकलने की सूचना दी थी। एसओ ने सूचना मिलते ही तस्करों को पकड़ने की रणनीति बना ली। बताते हैं कि सुबह चार बजे के करीब कैंटर संख्या- डीएल 1 एम- 3296 थाने के सामने से निकला, तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने कैंटर नहीं रोका। कैंटर के न रुकने पर पुलिस ने कैंटर का पीछा करना शुरू कर दिया।

बताते हैं कि पुलिस ने दौड़ा कर कैंटर रामवती इंटर कॉलेज के करीब जाकर पकड़ लिया, लेकिन पुलिस से घिरने के कारण तस्कर व चालक-परिचालक भाग गये। पुलिस ने कैंटर कब्जे में लेकर देखा, तो कैंटर के अंदर 24 गाय-बैल भरे हुए थे। पुलिस ने थाने लाकर गाय-बैल को कैंटर से बाहर निकलवाया।

भूसे से भरे हुए जानवर बाहर निकलते ही राहत की साँस लेते नजर आये। पुलिस तस्करों को खोजने में भी जुटी हुई है। सवाल यह भी है कि फैजगंज बेहटा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई कर दी, पर सूचना न मिली होती तो, जैसे पीछे के थाना क्षेत्रों को कैंटर पार गया, वैसे ही फैजगंज बेहटा क्षेत्र को भी पार कर जाता। पुलिस देर रात ट्रक और कैंटर क्यों नहीं देखती?

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply