सबमर्सिबल को लेकर झगड़ा, अस्पताल में पुलिस के सामने पुनः भिड़ंत

सबमर्सिबल को लेकर झगड़ा, अस्पताल में पुलिस के सामने पुनः भिड़ंत

बदायूं में सबमर्सिबल बेचने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मेडिकल परीक्षण कराने को पुलिस घायल को अस्पताल लेकर पहुंची, तो पुलिस के सामने ही पुनः भिड़ंत हो गई। पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की है। गाँव खेड़ा नबादा निवासी दो पक्षों के बीच सागर ताल के पास सबमर्सिबल बेचने को लेकर विवाद हो गया, बात यहाँ तक बढ़ गई कि एक पक्ष ने हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। पीड़ित पक्ष थाने पहुंचा, तो पुलिस घायल को मेडिकल परीक्षण कराने के लिए जिला अस्पताल ले गई, यहाँ पुलिस के सामने ही पुनः भिड़ंत हो गई। महिला के साथ मारपीट की गई एवं एक-दूसरे पर हमला करने के चलते अस्पताल में काफी देर तक अफरा-तफरी का भी माहौल बना रहा।

घटना के दौरान पुलिस मौके पर ही थी, इसके बावजूद हमलावर डर नहीं रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें पुलिस थाने ले आई। गिरफ्तार किये गये लोग थाने की हवालात में बंद हैं। घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। एक घायल को गंभीर हालत में बरेली के लिए रेफर कर दिया गया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply