पूर्व जद यू प्रत्याशी के भतीजे ने मामूली बात पर की फायरिंग

पूर्व जद यू प्रत्याशी के भतीजे ने मामूली बात पर की फायरिंग

बदायूं लोकसभा सभा क्षेत्र से जद यू के टिकट पर चुनाव लड़ कर बुरी तरह हार चुके डीके भारद्वाज के भतीजे पर सरेशाम फायरिंग करने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

घटना सिविल लाइन थाना में स्थित पूर्व विधायक रामसेवक सिंह पटेल की कोठी के सामने स्थित पेट्रोल पंप की है। बताते हैं कि पेट्रोल डलवाते समय पांच रूपये कम होने के कारण पेट्रोल पंप के कर्मचारी से आर्यन पुत्र राहुल भारद्वाज नाम के युवा की नोंक-झोंक हो रही थी, इस दौरान आमगांव के भी दो लोग पेट्रोल लेने को खड़े थे, जिन्होंने नोंक-झोंक के बीच यह कह दिया कि पांच रूपये नहीं हैं तो, वे दे देंगे, इसके बाद आर्यन की नोंक-झोंक ग्रामीणों से होने लगी।

आर्यन ने अपने ताऊ गौरव भारद्वाज को बुला लिया, गौरव ने मौके पर आकर गाली-गलौच करते हुए फायरिंग कर दी, जिसके बाद भगदड़ मच गई एवं क्षेत्र में दहशत फैल गई। फायरिंग की सूचना पुलिस के पास पहुंची तो, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गौरव भारद्वाज को हिरासत में ले लिया। गौरव अभी तक थाने में ही है लेकिन, पुलिस ने लिखित में अभी तक कोई कार्रवाई भी नहीं की है। प्रकरण में फैसला होने की संभावना जताई जा रही है, साथ ही गौरव को छोड़ने का कुछेक नेता-नेत्री पुलिस पर दबाव भी बनाये हुए हैं।

बता दें कि पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया गौरव भारद्वाज बदायूं लोकसभा सभा क्षेत्र से जद यू के टिकट पर लड़ कर बुरी तरह चुनाव हार चुके डीके भारद्वाज का भतीजा है एवं आर्यन डीके भारद्वाज का रिश्ते में नाती है, इस घटना से डीके भारद्वाज की छवि और ज्यादा खराब होती नजर आ रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply