अव्यवस्थाओं के चलते यदु सुगर मिल में बवाल, पथराव और फायरिंग

अव्यवस्थाओं के चलते यदु सुगर मिल में बवाल, पथराव और फायरिंग

बदायूं जिले के किसानों को फसल का न सही दाम मिलता है और न ही सम्मान मिलता है। अन्नदाता की फसल दुत्कारते हुए ऐसे खरीदी जाती है, जैसे उसकी फसल खरीद कर उल्टा उस पर बड़ा अहसान किया जा रहा हो। अव्यवस्थाओं के चलते देर शाम चीनी मिल पर बवाल हो गया, जिससे काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

बिसौली कोतवाली क्षेत्र में यदु सुगर मिल पर अव्यवस्थायें हावी हैं। ठंड के मौसम में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ना लादे घंटों खड़े रहते हैं। हाईवे पर लंबी लाइन लगी हुई है पर, किसानों के बैठने तक की यथोचित व्यवस्था नहीं की गई है और न ही अलाव लगाये गये हैं। मिल प्रबंधन दबंग है, वहीं प्रशासन भी बेखबर है। अव्यवस्थाओं के चलते ही देर शाम बवाल हो गया। लाठी-डंडों के साथ पथराव भी हुआ। फायरिंग होने की भी अफवाह फैली लेकिन, घटना की पुष्टि कोई नहीं कर रहा है।

घटना के चलते क्षेत्र के किसान डरे-सहमे बताये जा रहे हैं। यह भी बता दें कि किसानों का करीब पचास किग्रा से लेकर एक कुंतल तक गन्ना यूं ही गिरा लिया जाता है, यह सब खुलेआम हो रहा है लेकिन, विभागीय अफसर कुछ नहीं कर रहे हैं, वहीं प्रशासनिक अफसर भी मौन धारण किये हुए हैं। प्रशासनिक मिलीभगत के चलते ही किसानों का खुलेआम शोषण किया जा रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply