पुलिस की लापरवाही के चलते लोग हो गये सक्रिय, बाइक चोर पकड़ा

पुलिस की लापरवाही के चलते लोग हो गये सक्रिय, बाइक चोर पकड़ा

बदायूं जिले के कस्बा बिसौली में हालात सुधर नहीं पा रहे हैं। बाइक चोरी की वारदातों में गिरावट नहीं आ पा रही है। पुलिस से कुछ दूर पर खड़ी बाइक को चोरों ने निशाना बना लिया, तो आज चोरों को भीड़ ने दबोच लिया। चोरों की जमकर मार लगाई और फिर भीड़ ने चोर पुलिस के हवाले कर दिए, पर एक चोर पुलिस के हाथ में जाने के बाद भाग गया।

घटना बिसौली स्थित इस्लामनगर-आंवला चौराहे के पास की है, यहाँ गाँव सलेमपुर निवासी शिवकुमार की बाइक खड़ी थी, जिसे चोर ले जाने का प्रयास करने लगे, तभी लोगों की नजर पड़ गई। शोर मचा कर लोगों ने चोरों को दबोच लिया। भीड़ ने चोरों की जमकर मार लगाई। भीड़ जमा होने के बाद पास में ही तैनात पुलिस मौके पर आ गई, तो भीड़ ने चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया। बताते हैं कि पुलिस के हाथ में जाने के बाद एक चोर भाग गया। एक चोर को पुलिस कोतवाली ले गई। बता दें कि बिसौली में बाइक चोर गिरोह पिछले काफी दिनों से सक्रिय है। बिसौली में एक दर्जन से अधिक बाइक चोरी हो चुकी हैं।

उधर कोतवाली प्रभारी राजेश कश्यप की कार्यप्रणाली से आम जनता बेहद त्रस्त है। सोमवार को वकीलों ने भी राजेश कश्यप के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया था और बैठक कर अफसरों से कार्रवाई करने की अपेक्षा की थी, यह भी बता दें कि पिछले दिनों राजेश कश्यप का ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वे सटोरियों के दलाल से बात कर रहे थे, लेकिन जाँच अधिकारी ने राजेश कश्यप को बचा दिया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: राजेश कश्यप का सट्टा कांड जाँच में फंसा, लेकिन ओमकार सिंह बहाल

पढ़ें: बदनाम कोतवाल राजेश कश्यप के विरुद्ध वकीलों ने खोला मोर्चा

Leave a Reply