वजीरगंज क्षेत्र के टमाटर व्यापारियों से बिल्सी थाना क्षेत्र में लूट

वजीरगंज क्षेत्र के टमाटर व्यापारियों से बिल्सी थाना क्षेत्र में लूट

बदायूं की पुलिस ठंड में सिकुड़ गई है, वहीं बदमाश और ज्यादा सक्रिय हो गये हैं। बदमाश हर क्षेत्र में हर तरह से तांडव करते नजर आ रहे हैं। घटनायें रोकने में नाकाम पुलिस मुकदमा दर्ज न कर उल्टा बदमाशों की ही मदद करती दिख रही है।

देर शाम बिल्सी थाना क्षेत्र में टमाटर व्यापारी बदमाशों का निशाना बन गये। बताते हैं कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के गाँव उरैना के निवासी मुसर्रत, कयाब अली और सरवर अली टमाटर के व्यापारी हैं, यह सब बुलेरो गाड़ी से गाँव बेहटा गुसाईं में सत्यपाल के खेत से टमाटर खरीदने आये थे। चालक कुलदीप को गाँव गुधनी के निकट शाम लगभग 7 बजे गाड़ी रोकने को बदमाशों ने मजबूर कर दिया। गाड़ी रुकते ही सशस्त्र बदमाशों ने व्यापारियों से डरा-धमका कर 40 हजार रूपये लूट लिए।

बताते हैं कि पांच बदमाश थे, जो घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गये। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई, तो पुलिस व्यापारियों से ही जानकारी जुटाती रही, पुलिस ने बदमाशों को खोजने का प्रयास नहीं किया और न ही पुलिस ने अभी तक मुकदमा दर्ज किया गया है। चोरी, लूट और राहजनी जैसी वारदातों के पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है, जिससे अपरोक्ष रूप से पुलिस बदमाशों की ही मदद करती नजर आ रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply