शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखें, डिजिटल वॉलेंटियर बनायें: ठाकुर

बदायूं जिले में पारंपरिक और धार्मिक त्यौहारों को लेकर बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डीके ठाकुर पुलिस लाइन सभागार बैठक ली। डीके ठाकुर ने त्यौहारों को लेकर शांति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की एवं अधिनस्थों को कड़े दिशा-निर्देश भी दिए।

बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ध्रुव कांत ठाकुर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में आगामी त्यौहारों गणेश चतुर्थी तथा मोहर्रम को लेकर शांति एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा की। बैठक में में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ. सुरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) जितेन्द्र श्रीवास्तव के अलावा समस्त क्षेत्राधिकारी एवं जनपद के समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

डीके ठाकुर ने जनपद की पुलिस को पूर्ण सतर्कता बरतने के कड़े निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नई परंपरा न डाली जाए तथा जुलुस जिस रुट पर निकाले जाते रहे हैं, वहीं से सकुशल निकलवाये जायें। खुरापातियों तथा शरारती तत्वों पर पुलिस नजर रखे। मीडिया एवं सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जाये एवं कोई अफवाह अथवा गलत खबर प्रकाश में आने पर उसका तत्काल खंडन किया जाये।

गोष्ठी के दौरान डीके ठाकुर द्वारा जनपद में घटित अपराधों व अपराध नियंत्रण के संबंध में वार्ता की। जनपद के समस्त थानों पर पंजीकृत संगीन मुकदमों के अनावरण व निस्तारण हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया, उन्होंने कहा कि सभी थानों पर डिजिटल वॉलेंटियर बनायें और गणमान्य लोगों को प्रोत्साहित करें, जिससे अधिक से अधिक लोगों से पुलिस का संवाद स्थापित हो सके तथा जनपद में फैलने वाली झूठी अफवाहों का तत्काल खंडन किया जा सके।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply