नोडल अफसर के एक ओर बैठे डीएम, दूसरी ओर बैठा रहा दबंग बाबू

नोडल अफसर के एक ओर बैठे डीएम, दूसरी ओर बैठा रहा दबंग बाबू

बदायूं जिले में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान विभिन्न विभागों में तमाम बाबुओं की तूती बोलती थी, जो आम जनता को खुलेआम लूटते थे। भाजपा की सरकार आई, तो कुछेक बाबुओं का व्यवहार बदल गया। कुछेक बदनाम बाबुओं को भाजपा नेताओं ने हटवा दिया, लेकिन कुछेक बाबू अभी भी ऐसे हैं, जिन पर सत्ता परिवर्तन का कोई असर नहीं है। अभी भी आम जनता से गुंडों जैसा दुर्व्यवहार करते हैं, ऐसा ही एक दबंग बाबू जहीर आलम अपर जिलाधिकारी (वित्त) के कार्यालय में तैनात हैं, जिससे अधिकांश लोग त्रस्त हैं, इसकी शिकायतें भी होती रहती हैं, भाजपा नेता भी इसे हटाने की सिफारिशें कर चुके हैं, लेकिन अफसरों के बीच गहरी पैठ होने के कारण जहीर की कुर्सी को भाजपा नेता हिला तक नहीं पाये। नोडल अफसर धीरज साहू के दौरे के दौरान जहीर का व्यवहार देख कर हर कोई दंग रह गया। वरिष्ठ अफसर सीडीओ और एडीएम (प्रशासन) नोडल अफसर के सामने बैठे थे, लेकिन नोडल अफसर के एक ओर डीएम, तो दूसरी ओर दबंग जहीर बैठा था, इस दृश्य से समूचे प्रशासन में नकारात्मक संदेश गया है। जनता के बीच भी यह आम चर्चा रही कि जब एक बाबू बराबर में बैठ रहा है, तो बाकी बाबू भी भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार करने में पीछे नहीं रहेंगे। अब देखते हैं कि वरिष्ठ अफसर और भाजपा नेता इस दबंग बाबू के संबंध में क्या निर्णय लेते हैं।

उधर आवास आयुक्त/जनपद के नोडल अधिकारी धीरज साहू ने शुक्रवार को विकास खण्ड दातागंज का निरीक्षण किया। उन्होंने मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में किसानों को दिए जाने वाले मृदा परीक्षण के सम्बंध में जानकारी ली। सहायक कृषि अधिकारी रफी ने बताया कि लगभग 800 कार्ड तैयार होने वाले है। उन्होंने निर्देश दिए कि यह कार्ड किसानों को समय से उपलब्ध करा दिए जाएं। कृषि रक्षा ईकाई में निर्देश दिए कि बाहर रेट का साइन बोर्ड लगाया जाए।

आवास आयुक्त ने ब्लॉक में निरीक्षण गार्ड फाइल पर किसी अधिकारी के हस्ताक्षर न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए पीडी तथा डीडीओ को निर्देश दिए कि प्रत्येक माह में एक निरीक्षण अवश्य करें। विकास कार्याें की पुरानी धनराशि लंबित पाए जाने पर कड़े निर्देश दिए कि सीडीओ से अनुमति लेकर विकास कराया जाए, अन्यथा पैसा शासन को वापस किया जाए। उन्होंने लघु सिंचाई योजना कार्य में 87 के सापेक्ष छह प्रतिशत प्रगति कम पाए जाने पर निर्देश दिए कि इस कार्य में तेजी लाई जाए, जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुँचाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस तथा आईजीआरएस की शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें।

उन्होंने निर्देश दिए कि विशेष अभियान चलाकर सरकारी तथा गरीबों की भूमि कोे कब्जा मुक्त कराया जाए। किसी भी व्यक्ति को इस मामले में बख्शा न जाए। उन्होंने उप कोषागार में स्टाक के पेपर के रखरखाव को भी चेक किया। कृषि आवंटन रजिस्टर पर सभी किसानों का फोटो न लगा होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पहले भी कहा जा चुका है, अभी तक भवन का कार्य पूर्ण क्यों नहीं हुआ। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि तत्काल फोटो लगाने का कार्य पूर्ण किया जाए। भू-लेख ई डीजीटलीकरण का निरीक्षण जल्द से जल्द किया जाए। राजस्व वसूली कम होने पर तहसीलदार अशोक कुमार गुप्ता को निर्देश दिए कि राजस्व वसूली निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पूर्ण करें। उन्होंने एक वर्ष से अधिक फौजदारी लंबित मुकदमों को निपटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने माल गृह मुकदमाती, माल गृह, बंदी गृह तथा कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक शनिवार को जनता की शिकायतों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें। उन्होंने एसओ को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस तथा आईजीआरएस की शिकायतों का गम्भीरपूर्वक निस्तारण करें। किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो और दोषी व्यक्तियों को किसी भी हाल में बख्शा न जाए।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शासन के आवास आयुक्त/जनपद के नोडल अधिकारी धीरज साहू ने विकास खण्ड दातागंज के प्रसिद्धपुर गांव का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि बीपीएल कार्ड धारकों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए जाएं तथा एपीएल कार्ड धारकों को 50 रुपए शुल्क लेकर कनेक्शन दिए जाएं। गांव के समस्त लोग साधारण बल्व की जगह पर एलईडी बल्वों का ही प्रयोग करें। इससे विद्युत खपत कम होगी और विद्युत बिल भी कम आएगा। उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से शिक्षा सम्बंधी सवाल भी किए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन व्यक्तियों का नाम सूची में है, उन्हें प्रति यूनिट तीन किलो गेहूँ तथा दो किलो चावल की दर से वितरित किया जाए। पात्र गृहस्थी कार्ड पर दो लीटर तथा अन्त्योदय कार्ड पर 3.5 लीटर मिट्टी का तेल वितरित किया जाए। गांवों में बिगड़े हैण्डपम्पों की मरम्मत, री-बोर कराने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधान तथा पंचायत सचिव को दी है।

उन्होंने निर्देश दिए कि गरीब व्यक्तियों को पट्टे के कब्जे दिलाए जाएं। उनकी तुरन्त ठीयाबंदी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि आवास पाने वाले व्यक्तियों के नाम की सूची दीवार पर चस्पा की जाए, उन्हीं व्यक्तियों को आवास मिलेगा। किसी बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें। उन्होंने मुनीसा, सत्यवीर तथा महताब के बने हुए आवासों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अन्दर निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को विद्युत कनेक्शन, उज्जवला गैस कनेक्शन निःशुल्क दिलाए जाएं। विधवा तथा वृद्धावस्था पेंशनर्स को कैम्प लगाकर उनकी स्वीकृति की जाए। इस योजना का पूरा लाभ गरीबों को दिया जाए। कोई भी पात्र व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जनपद के नोडल अधिकारी धीरज साहू की अध्यक्षता में विकास कार्यों की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कृषि उप निदेशक को निर्देश दिए कि किसानों को जैविक खेती के लिए बढ़ावा दिया जाए। किसानों को बताया जाए कि वर्मी कम्पोस्ट के लिए ऑन लाइन आवेदन करें। इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिलाया जाए। शहर में हो रहे अंडर ग्राउंड विद्युतीकरण के बॉक्स रास्ते से अलग हटकर लगाए जाएं। विद्युतीकरण निर्धारित मानक के अनुसार गहराई से ही की जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि नगर पालिका अंडर ग्राउंड विद्युतीकरण में सहयोग करें।

किसानों का बकाया गन्ना भुगतान कराया जाए। स्कूलों में स्वेटर वितरण के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने बताया कि स्वेटरों की सप्लाई की पूर्ति नहीं हो पा रही इसलिए वितरण होने में विलंब हो रहा है पूर्ति मिलने पर तत्काल वितरण करा दिया जाएगा। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विभाग को निर्देश दिया कि 2256 मजरों में सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युतीकरण कराया जाए। पारदर्शी किसान योजना में स्वाइल हेल्थ कार्ड वितरित किए जाएं, जिससे किसान अपने खेतों में निर्धारित मानक अनुसार उर्वरकों का प्रयोग कर सकें, इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शेषमणि पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए राम सिंह, डीएफओ रत्नेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply