मोक्षदायिनी तक जाने के लिए स्वर्ग वाहन उपलब्ध करायेगी पालिका

मोक्षदायिनी तक जाने के लिए स्वर्ग वाहन उपलब्ध करायेगी पालिका

बदायूं नगर पालिका परिषद बिल्सी के पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय नगर और नगरवासियों के विकास को लेकर ही नहीं, बल्कि मृत्यु के बाद भी चिंता कर रहे हैं। बोर्ड की बैठक में विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये।

बिल्सी नगर पालिका परिषद के बोर्ड की पहली बैठक बुधवार को भाजपा विधायक आरके शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति में पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नगर को सीसीटीवी से लैस करने के लिए कैमरे, पथ-प्रकाश व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नगर में 400 नए बिजली पोल, गांधी का पार्क का व्यापक स्तर सौंदर्यकरण, प्रमुख सड़कों पर डिबाइडर एवं नो-एंट्री जोन बनाने के प्रस्ताव पारित किये गये। नगर से कछला स्थित गंगा तट शव ले जाने के लिए एक स्वर्ग वाहन खरीदने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में कुल 80 प्रस्ताव सर्व-सम्मति से पास किए गए। पालिकाध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि नगर के प्रत्येक वार्ड में निष्पक्षता के साथ विकास कार्य कराये जायेंगे।

बैठक में ईओ नवनीत कुमार एवं लेखा लिपिक महेश चंद्र शर्मा ने सबसे पहले विगत वर्षो में कराये गये विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया। इसके राकेश यादव, महावीर, धर्मवीर, मुकुल मालपाणी, मनोज तोमर, राम नारायन, विनोद कुमार, अरशद अली, मुस्लिमा बेगम, रामवती, सोमेंद्र माहेश्वरी, अवधेश यादव, राजो देवी, सर्वेश कुमारी, ज्ञानदेवी, राजेश कुमार, धर्मवीर, जीनुश अंसारी, अभिषेक शंखधार, इब्ले हसन, शीला देवी, दीपक चौहान, विनीत उपाध्याय प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply