प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का भाजपा सरकार पर जोरदार हमला

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का भाजपा सरकार पर जोरदार हमला

बदायूं स्थित मालवीय आवास गृह पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र यादव के नेतृत्व में भाजपा के विरूद्ध धरना प्रदर्शन किया गया। प्रमुख महासचिव कृष्ण चंद्र उर्फ संजू यादव, पूर्व विधायक मानिक चंद यादव एवं प्रदेश महासचिव अशोक यादव ने भाजपा सरकार को जन-विरोधी बताते हुए जोरदार हमला किया।

उपस्थित जन-समूह को संबोधित करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार में किसानों, मजदूरों, व्यापारियों एवं नौजवानों की स्थिति दयनीय होती जा रही है, इस सरकार में महिलाओं और बेटियों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं, किसान लगातार आत्महत्या कर रहा है लेकिन, सरकार इस पर कोई सार्थक कदम नहीं उठा रही है। बदायूं जिले में 3 करोड़ का यूरिया घोटाला हुआ है लेकिन, प्रशासन अभी तक दोषियों को ढूंढने में नाकाम साबित हुआ है, गन्ना किसान अपने पिछले साल के गन्ने के भुगतान की प्रतीक्षा कर रहा है लेकिन, उसको भुगतान की कोई तारीख नहीं मिल पा रही है, भाजपा सरकार भ्रष्टाचार मिटाने की बात करती थी लेकिन, भ्रष्टाचार पिछली सरकारों के मुकाबले कई गुना बढ़ गया है, आगामी लोकसभा में प्रदेश की जनता भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानिक चंद यादव ने मौजूदा सरकार को किसान, मजदूर, नौजवान और कर्मचारी विरोधी सरकार बताते हुए आगामी चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव अशोक यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार ने अब तक झूठ के अलावा कुछ नहीं किया है, इनको झूठ बोलते हुए 5 साल हो गए, ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी देश का प्रधानमंत्री इतना झूठ बोलता हो।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रमुख महासचिव कृष्ण चंद्र उर्फ संजू यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार जनता से झूठे वादे कर के सरकार में आई, जिसने किसानों के साथ केवल छल किया, जो सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की बात करती थी, उस सरकार में बेटी व महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार हो रहा है, इस धरने का मुख्य उद्देश सरकार को 2019 के लोकसभा चुनाव में सरकार को उखाड़ फेंकना है।

धरने में ठा. रंजीत सिंह, सिराज, प्रेमचंद यादव, विनोद सक्सेना, मनोज पाल, राजीव पाल, राजेंद्र सिंह प्रजापति, नेत्रपाल सिंह यादव, बृजेंद्र यादव, असरानी, राहत चौधरी, लालू यादव, अजय पाल सिंह, अमन चौधरी और मनोज यादव सहित तमाम लोग लोग मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply