झगड़ालू और आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति को न बनायें एजेंट: डीईओ

झगड़ालू और आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति को न बनायें एजेंट: डीईओ

बदायूं जिले में 22 नवंबर को नगर निकाय सामान्य निर्वाचन मतदान होना है। मतदान को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए उम्मीदवार अपना पोलिंग एजेंट झगड़ालू प्रवृत्ति का न बनाएं। चुनाव में कोई भी प्रत्याशी प्लास्टिक सामग्री का प्रयोग नहीं करेगा। रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करेगा। सभी प्रत्याशी मतदान के 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद कर दें। मतदान बूथ सेे 200 मीटर की परिधि में कोई भी पोस्टर-बैनर न लगे। चुनाव आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करें।

गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी अधिकारी कार्मिक महेंद्र सिंह के साथ थाना इस्लामनगर, फैजगंज बेहटा, बिसौली एवं मुजरिया में चुनाव प्रत्याशियों के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी अपना एजेंट आपराधिक प्रवृति का न बनाएं। मतदान के दिन पोलिंग एजेंट समय से पहुंचे, जिससे मतदान प्रक्रिया समय से प्रारंभ हो सके। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में प्लास्टिक का प्रयोग बिल्कुल नहीं करेगा। डीईओ ने उम्मीदवारों से कहा कि बीएलओ, लेखपाल एवं सिपाही घर-घर जाकर मतदान पर्ची बांटेगा, जिन परिवारों में मतदान पर्ची किसी कारणवश न पहुँच सके, वह परिवार मतदान के दिन बूथ पर बीएलओ से मतदान पर्ची प्राप्त कर लें।

उन्होंने कहा कि प्रत्याशी ध्यान रखें कि चुनाव में प्रचार, सभा आदि के लिए धार्मिक स्थल एवं सरकारी भवनों का प्रयोग बिल्कुल न करें। बिना अनुमति के चुनाव कार्यालय, सभा एवं जुलूस आयोजन न किया जाए। प्रत्याशी ध्यान रखें कि सभा के लिए वही स्थान चुनें, जहां पर कोई धार्मिक स्थल, अस्पताल, स्कूल और यातायात बाधित न हो। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि मतदान के दिन मताधिकार का प्रयोग करने के बाद वापस सीधे अपने घर आयें। पोलिंग बूथ के पास फालतू की भीड़ न इकट्ठी करें। धारा 144 लागू है, इसलिए ध्यान रखें कि एक स्थान पर चार से अधिक व्यक्ति इकट्ठा न हों, इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बिल्सी लाल बहादुर, उप जिलाधिकारी बिसौली मु. आवेश, पुलिस क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह राठौर, मुन्ना लाल, एसओ रामनरेश माथुर, आकाश कुमार एवं राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इस्लामनगर में बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी जायदा खान के विवादित भाई वाहिद खान भी मौजूद रहे। बता दें कि मोहल्ला कुरेशियान में मुस्लिम वर्ग के लोगों को संबोधित करते हुए वाहिद खान ने कहा था कि उनकी बहन नाम की चेयरमैन होगी, काम वे ही करेंगेवाहिद खान ने यह भी कहा था कि चेयरमैन बनने के बाद काले जानवर कटवाने हैं एवं पुलिस का गिरेबान पकड़ कर छुड़वाना है, इस प्रकरण की गौतम संदेश ने खबर प्रकाशित की, तो बरेली के तेजतर्रार एडीजी और तेजतर्रार एसएसपी ने थाना पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए थे, जिसके बाद सब-इंस्पेक्टर चिंतामणि शर्मा ने वाहिद खान के विरुद्ध धारा- 171 (ग), 171 (च) एवं 188 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया था

उधर चुनाव निष्पक्ष, निर्भीक एवं शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए 27 जोनल तथा 70 सेक्टर मजिस्ट्रेट को कार्य सौंपा गया है। 22 नवम्बर को 572 बूथों पर मतदान होना है, जिसके लिए जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बताया कि चुनाव में किसी से किसी प्रकार की मित्रता बिल्कुल न करें। पोलिंग बूथों का जितनी बार भ्रमण करें, पीठासीन अधिकारी डायरी में एंट्री ज़रूर करें।

गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश ने आवास विकास स्थित राजकीय डिग्री काॅलेज में पहुँचकर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को प्रशिक्षण में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन में नामित जोन एवं सेक्टर को चुनाव आयोग की मंशानुसार भयमुक्त वातावरण में पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। डीईओ ने कहा कि चुनाव अवधि में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं कार्मिक मित्रता एवं आतिथ्य को स्वीकार न करें। मतदान केन्द्रों पर पहुँचने पर पीठासीन अधिकारी की डायरी में एंट्री ज़रूर दर्ज की जाए। मतदान के दिन पोलिंग पार्टियों को ले जाने अथवा वापस लाने के लिए केवल सरकारी वाहन का ही प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट्स अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण बराबर करते रहें। जो भी समस्या हो, अपने सम्बंधित अधिकारी को बताते रहे, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी अधिकारी कार्मिक महेन्द्र सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव एवं जिला विकास अधिकारी सेवाराम चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: जानवर कटवाने का वादा करने वाले सपा नेता व पूर्व विधायक पर मुकदमा

Leave a Reply