भगवा राज में भी सुरक्षित नहीं है गाय, गंदे नाले में फंस गई गाय

भगवा राज में भी सुरक्षित नहीं है गाय, गंदे नाले में फंस गई गाय

बदायूं नगर पालिका परिषद में भगवा राज आने के बावजूद गाय और बछड़ों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है। कीचड़ से लबालब भरे नाले में गाय गिर कर फंस गई। आस-पास के जागरूक युवाओं को दया आ गई, तो कड़कड़ाती ठंड की परवाह किये बिना युवाओं ने गाय को नाले से बाहर निकाला, लेकिन पालिका का कोई कर्मचारी भी दूर तक नजर नहीं आया।

लाबेला चौराहे से दिन में कई बार प्रशासनिक अफसर गुजरते हैं, लेकिन नाले पर उनकी नजर कभी नहीं पड़ती, जबकि हालात इतने भयावह हैं कि नाले के आस-पास खड़ा होना भी मुश्किल है। नाला गंदगी से ऊपर तक भरा हुआ है, जिसमें कोई गिर जाये, तो फंस कर मर ही जायेगा। आज नाले में किसी तरह गाय गिर गई और फिर गंदगी के कारण बुरी तरह फंस गई। आस-पास के युवाओं की नजर पड़ी, तो गंदगी और कड़कड़ाती ठंड की परवाह किये बिना युवा गाय बाहर निकालने में जुट गये। काफी देर की मशक्कत के बाद युवाओं ने गाय को बाहर निकाल लिया, लेकिन इस दौरान पालिका का कोई कर्मचारी झाँकने तक नहीं आया।

यह भी बता दें कि 12 दिसंबर को ईजी डे के सामने खुले नाले में किसी तरह सांड गिर गया। नाले में गिरे सांड ने स्वयं निकलने का काफी प्रयास किया, लेकिन गहराई के चलते सांड का प्रयास निरर्थक साबित हुआ, उस दिन भी आस-पास के व्यापारियों और राहगीरों की नजर पड़ी, तो दयालु और उदार हृदय के लोगों ने सांड को नाले से बाहर निकालने में मदद की। एक महीने के अंदर दो घटनायें होने के कारण लोग कहने लगे हैं कि नगर पालिका परिषद में भगवा राज आने के बाद भी गाय और बछड़ों की जान दांव पर लगी हुई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: नाले में गिर कर फंसे सांड को लोगों ने जेसीबी की मदद से निकाला

Leave a Reply