उमंग, तरंग और रंग भरी कविताओं से साहित्यकारों ने मनाई होली

उमंग, तरंग और रंग भरी कविताओं से साहित्यकारों ने मनाई होली

बदायूं स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में होली के उपलक्ष्य में साहित्यिक संस्था शब्दिता के तत्वाधान में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में होली के त्यौहार को उमंग, तरंग और रंग भरी भरी कविताओं से व्यक्त किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि साहित्य प्रेमी मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत रहीं।

मुख्य अतिथि आईएएस निशा अनंत ने सुंदर, सुव्यवस्थित, शिष्ट और शालीन बैठक में उपस्थित रहने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की, वे अपने उद्बोधन के दौरान कई बार भावुक भी हो गईं। विशिष्ट अतिथि के रूप में बरेली की शायरा सिया सचदेव, डॉ. राम बहादुर व्यथित और टिल्लन वर्मा उपस्थित रहे। नव स्वर सम्मान उभरते हुए कवि पुष्प राज यादव को प्रदान किया गया।

कवयित्री गायत्री प्रियदर्शिनी ने सरस्वती वंदना से गोष्ठी का आरम्भ किया, जिसके बाद शाब्दिता की वरिष्ठ सदस्य मधु राकेश ने एक होली गीत प्रस्तुत किया, उनके बाद डॉ. शुभ्र माहेश्वरी ने वर्तमान विसंगतियों को कविता में व्यक्त किया। डॉ. प्रतिभा मिश्रा, मधु राकेश, उषा किरण रस्तोगी, शिल्पी रस्तोगी, शारदा बावेजा एवं रीना सिंह ने होली से जुड़ी रचनाओं से सभी का मोह लिया। मधु शर्मा ने शब्दिता को समर्पित एक कविता पढ़ी एवं अंजलि शर्मा ने नारी जीवन की विवशता को कविता में पिरोया। गायत्री प्रियदर्शनी ने फागुनी बयार को सम्बोधित करते हुए एक कविता पढ़ी।

पुष्प राज यादव ने पढ़ा …

मुझे किसी से मुहब्बत हुई भी थी कि नहीं,
कभी-कभी तो मुझे याद करना पड़ता है।

डॉ. राम बहादुर व्यथित ने काव्य पाठ करते हुए कहा…

खिल उठी है चंद्रिका, नखत लगें अभिराम,
जगमग होवे आरती, हर्षित हैं घनश्याम।

टिल्लन वर्मा ने कहा कि…

होली के दिन परदेसी भी घर आ जाते हैं,
अपनी मिट्टी की खुश्बू पाकर हर्षाते हैं।

बरेली से पधारी शायरा सिया सचदेव ने कहा कि…

ये तो अच्छा है कि बेरंग हैं आँसू वरना,
किस कदर दाग लिए फिरता हमारा चेहरा।

इस अवसर पर कवि अजीत सुभाषित के द्वारा रचित दक्षिणेश्वर माँ की चालीसा का विमोचन मुख्य अतिथि निशा अनंत द्वारा किया गया। गोष्ठी में कुसुम रस्तोगी, मंजुल शंखधार एवं छवि रस्तोगी की भी सक्रिय उपस्थिति रही। संचालन करते हुए डॉ. सोनरूपा विशाल ने अंत में सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply