हरिद्वार से कानपुर जा रहे ट्रक से साबुन व नकदी लूटी, बदमाश फरार

हरिद्वार से कानपुर जा रहे ट्रक से साबुन व नकदी लूटी, बदमाश फरार

बदायूं जिले की सीमा में हाईवे पर ट्रक बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं माने जा रहे हैं। हाईवे पर ट्रक चालकों को लूटने की वारदातें निरंतर घटित हो रही हैं। पुलिस न घटनाओं को रोक पा रही है और न ही घटना के बाद बदमाशों को पकड़ पा रही है।

घटना फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र की है। एक ब्रांडेड कंपनी का साबुन भर कर ट्रक संख्या यूपी- 70 डीटी- 1583 हरिद्वार से कानपुर जा रहा था। बीती रात थाना फैजगंज बेहटा के सामने से ट्रक आगे निकला, तभी लगभग डेढ़ बजे गाँव दांवरी के यात्री शेड के निकट ओवरटेक कर एक कैंटर ट्रक के सामने खड़ा हो गया। ट्रक रुकते ही कैंटर से सात-आठ सशस्त्र बदमाश बाहर निकले और लाठी-डंडों एवं रॉड से चालक सरवन कुमार व परिचालक जितेन्द्र गौतम निवासीगण गाँव दरिया थाना नवाबगंज जिला इलाहाबाद को पीटने लगे। बेरहमी से पीटने और बेहोश करने के बाद बदमाश चालक-परिचालक को बांध कर डाल गये और 32 हजार रूपये एवं आधे से कुछ कम साबुन कैंटर में भर कर फरार हो गये।

चालक-परिचालक को सुबह होश आया, तो उन्होंने यूपी- 100 को कॉल कर घटना की जानकारी दी। यूपी- 100 की टीम ने पीड़ितों को थाना पुलिस के हवाले कर दिया। थाना पुलिस बदमाशों की खोज करने की जगह घटना की जाँच में जुटी नजर आ रही है। यह भी बता दें कि इस महीने फैजगंज बेहटा क्षेत्र में लूट की कई जघन्य वारदातें घटित हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply