जमीन कब्जाने पर अनुपम गुप्ता “जिम्मी” सहित कई पर मुकदमा

जमीन कब्जाने पर अनुपम गुप्ता “जिम्मी” सहित कई पर मुकदमा

बदायूं जिले के पुलिस मुख्यालय, पुलिस थानों और चौकियों पर अनुपम गुप्ता “जिम्मी” का नाम छाया हुआ है। लगता है कि थाने-चौकी अनुपम गुप्ता “जिम्मी” की निजी संपत्ति की हैं। पुलिस की चापलूसी करने के पीछे लोग कयास लगाते थे कि यह शख्स ऐसा कुछ जरुर करता है, जिसमें पुलिस की मदद की कभी भी जरूरत पड़ सकती है। लोगों का कयास सही निकला है। अनुपम गुप्ता “जिम्मी” पर मुकदमा दर्ज हो गया है।

जी हाँ, तेजतर्रार और ईमानदार लेखपाल आकाश सक्सेना की ओर से थाना सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें आरोप है कि खेड़ा बुजुर्ग निवासी अकील, वकील, सगीर, जहीर पुत्रगण शब्बीर ने धोखाधड़ी कर अनमोल गुप्ता, अनुपम गुप्ता पुत्रगण रमेश चंद्र गुप्ता निवासी डीएम रोड और दिनेश गुप्ता पुत्र सुरेश चंद्र गुप्ता निवासी टिकटगंज को बेच दिया, जबकि संबंधित जमीन सरकारी रास्ता है। अवैध बैनामा कराने के बाद संबंधित जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था।

क्षेत्र के लेखपाल आकाश सक्सेना को अवैध कब्जा करने के संबंध में जानकारी मिली, तो तेजतर्रार और ईमानदार लेखपाल आकाश सक्सेना तत्काल मौके पर पहुंच गये और तत्काल अवैध कब्जा छोड़ने को कहा। अवैध कब्जाधारी धनाढ्य दबंग हैं, सो लेखपाल के समझाने पर नहीं माने, तो लेखपाल ने मौके पर पुलिस बुला कर अवैध कब्जा रुकवा दिया और सभी के विरुद्ध थाना सिविल लाइंस में मुकदमा दर्ज करा दिया, इस खुलासे के बाद स्पष्ट हो गया है कि अनुपम गुप्ता “जिम्मी” पुलिस की चापलूसी की आड़ में यह सब कर रहा था।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply