आबिद रजा ने अजमेर शरीफ में की लोगों की तरक्की की दुआ

आबिद रजा ने अजमेर शरीफ में की लोगों की तरक्की की दुआ

बदायूं विधान सभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आबिद रजा मस्ती करने की जगह नव वर्ष के अवसर पर ख्वाजा गरीब नवाज की शरण में चले गये। आबिद रजा ने दरगाह पर चादर चढ़ा कर बदायूं और लोगों की तरक्की की दुआ की।

आबिद रजा भी अकेले, या परिवार के साथ नव वर्ष के अवसर पर मस्ती करने हिल स्टेशन, या समंदर के किनारे जा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, वे 14 वर्षों से नव वर्ष के अवसर पर निरंतर अजमेर शरीफ जा रहे हैं और इस वर्ष भी वे अजमेर शरीफ ही गये, वहां उन्होंने चादर चढ़ा कर बदायूं और बदायूं के लोगों की तरक्की की दुआ की। ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चादरपोशी और गुलपोशी के बाद कहा कि लोगों की तरक्की के साथ उन्होंने हिंदू-मुस्लिम एकता में दरार पैदा करने वालों को असफल करने की भी दुआ की, उनके साथ सोहिल सिद्दीकी, पूर्व सभासद हारून, शाकिब, शाजिद, अकरम और पीआरओ सरताज खां सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

यह भी बता दें कि आबिद रजा ने लोगों की मांग पर आंवला लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने को कमर कस ली है, उनके सक्रिय होने से आंवला लोकसभा क्षेत्र के नेताओं की नींद उड़ गई है। लंबे समय से आंवला लोकसभा क्षेत्र नेतृत्व विहीन है। आबिद रजा के घोषणा करते ही नेतृत्व विहीन लोग जश्न मनाते नजर आ रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply