सपा के राष्ट्रीय नेता के घर के पास धर्मेन्द्र यादव का पुतला फूँका

सपा के राष्ट्रीय नेता के घर के पास धर्मेन्द्र यादव का पुतला फूँका

बदायूं जिले में राजनैतिक हालात तेजी से बदल रहे हैं। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा का निर्माणाधीन भवन प्रशासन द्वारा सोमवार को तोड़ दिया गया था, इस पर जिले भर में मुस्लिम आक्रोशित नजर आ रहे हैं, वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेता के घर के पास सांसद धर्मेन्द्र यादव का पुतला भी फूंका गया।

मुस्लिम समाज के लोग आबिद रजा का भवन टूटने से आक्रोशित हैं। आक्रोशित लोग सांसद धर्मेंद्र यादव पर भाजपा से मिलीभगत होने का आरोप लगा रहे हैं। तमाम लोग जामा मस्जिद चौक पर जमा हुए और नारेबाजी करते हुए सांसद धर्मेंद्र का पुतला फूंका। आक्रोशित लोगों का कहना था कि “सांसद धर्मेन्द्र यादव होश में रहो”। चौंकाने वाली बात यह है कि पुतला फूंकने वाली जगह से चार कदम दूर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेता का घर है।

मुस्लिम समाज के आक्रोशित युवाओं ने सांसद को मुस्लिम विरोधी करार देते हुए चुनाव में सबक सिखाने की चेतावनी भी दी, इस दौरान छोटू, मोहम्मद ताजीम, नम्मू अंसारी, कलीम, सरवर, अंशु, रीनू, आतिफ, शोएब और इकराम सहित तमाम लोग मौजूद रहे, इसी तरह सहसवान, इस्लामनगर, वजीरगंज, शेखूपुर, अलापुर और सैदपुर से भी आक्रोश व्यक्त करने की खबरें आ रही हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply