डीएम ने दिए वॉल पेंटिंग कराने और शौचालय बनवाने के निर्देश

डीएम ने दिए वॉल पेंटिंग कराने और शौचालय बनवाने के निर्देश

बदायूं के जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने गुरुवार को कैंप कार्यालय पर जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने समस्त कला अध्यापकों को निर्देश दिए कि शहर को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाने के लिए सामाजिक संदेश देने वाली पेंटिंग करायें। दीवारों पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन, पर्यावरण प्रदूषण एवं सर्व शिक्षा अभियान जैसी महत्वपूर्ण व समाज को जागरूक करने वाली वॉल पेंटिंग कराई जाए, इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद्र यादव सहित अध्यापकगण मौजूद रहे।

स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत जनपद को 10 अप्रैल 2018 तक 25000 शौचालय बनवाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसका विभिन्न टीमों को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजने के साथ ही डीएम ने स्वयं भी एसडीएम एवं बीडीओ के साथ ग्रामीण अंचलों का भ्रमण कर प्रधान को एक सप्ताह में शौचालय बनवाने का लक्ष्य प्रदान किया।

गुरुवार को विकासखण्ड दातागंज के ग्राम अटसेना में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं खण्ड विकास अधिकारी अवध प्रताप सिंह सहित ग्राम प्रधान के साथ स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत आयोजित की गई चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को शौचालय बनवाने लिए 20 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये, इस दौरान उन्होंने कहा कि तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ करा दें। डीएम ने ग्रामीणों से अपील की कि न केवल शौचालय बनवायें बल्कि, इसका प्रयोग भी करें। अक्सर देखा जाता है कि घर में शौचालय होने के बावजूद भी शौच के लिए ग्रामीण खेत पर ही जाना पसंद करते हैं, यह बहुत ही हानिकारक है, जिससे नई-नई बीमारियाँ जन्म लेती हैं।

उन्होंने ग्राम प्रधान पति राजकुमार को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर गांव के समस्त स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि गांव को एलईडी युक्त बनाइए, जिससे न केवल बिजली की बचत होगी बल्कि, विद्युत बिल भी कम आएगा। एक अप्रैल से गांव के सभी बच्चों को स्कूल पढ़ने भेंजे। उन्होंने एसडीएम तथा बीडीओ को निर्देश दिए कि जिन लाभार्थियों के प्रधानमंत्री आवास बन गए हैं, उनको गैस एवं विद्युत कनेक्शन तथा शौचालय अवश्य दिलाया जाए, इसकी प्रगति रिपोर्ट ग्राम सचिव प्रतिदिन कार्यालय में उपलब्ध करायें।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply