दिनदहाड़े कब्जाये जा रहे हैं कब्रिस्तान, चाहरदीवारी घोटाला भी दबा

दिनदहाड़े कब्जाये जा रहे हैं कब्रिस्तान, चाहरदीवारी घोटाला भी दबा
बदायूं जिले में कब्रिस्तान कब्जाने की घटनायें बढ़ने लगी हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार में कब्रिस्तानों की चाहरदीवारी करने में बड़ा गोलमाल किया गया था और अब सीधे कब्रिस्तान ही कब्जाये जा रहे हैं, लेकिन शिकायत के बावजूद प्रशासन कार्रवाई करने को तैयार नजर नहीं आ रहा।
पहले बात सपा सरकार की करते हैं सपा ने कब्रिस्तानों की चाहरदीवारी करने की योजना शुरू की, तो उसमें ठेकेदारों की मौज आ गई बदायूं जिले में हुए गोलमाल की शिकायत उस समय आजम खां से की गई, तो उनके निर्देश पर मुख्य महाप्रबंधक ने जांच की। जाँच के बाद परियोजना प्रबंधक ए.के. सिंह द्वारा कार्यदायी संस्था सी एंड डीएस के पूर्व परियोजना प्रबंधक, जीएम, जेई और ठेकेदार समेत कुल 12 लोगों पर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया, जिनमें एक आरोपी ठेकेदार सपा की महिला ब्लॉक प्रमुख का पति अरविंद गुप्ता था।
मुकदमे में इंजीनियर वी.एस. वर्मा, पूर्व परियोजना प्रबंधक (सेवानिवृत्त) गाजियाबाद, इंजीनियर ए.के. वर्मा महाप्रबंधक (निलंबित) संबद्ध मुख्य अभियंता उ.प्र. जल निगम मुरादाबाद, इंजीनियर नीरज गोस्वामी वरिष्ठ स्थानिक अभियंता सी एंड डीएस बरेली, रघुवंश राम स्थानिक अभियंता बरेली, ठेकेदार मै. नीना ट्रेडर्स वजीरगंज, मै. ए.के. ट्रेडर्स अय्यूब खां तिलियापुर बरेली, मै. साक्षी कंस्ट्रक्शन रामगोपाल शर्मा बरेली, मै. एच.ए. बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन रामगोपाल शर्मा बरेली, मै. एच.ए. बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन हसीब बेग बरेली, मै. या गौस अलमद्द मो. वसीम बरेली, मै. निशा इंटरप्राइजेज शमशुल निशा बरेली, मै. यूपी इंटरप्राइजेज युसुफ खां बरेली, मै. बबलू इंटरप्राइजेज जहीर उद्दीन बरेली को नामजद किया गया था, इस मुकदमा में क्या हुआ, यह किसी को नहीं पता। बता दें कि जिले के कब्रिस्तानों की बाउंड्रीवाल निर्माण को करीब 10 करोड़ रुपये मिले थे। भाजपा सरकार बनने पर कड़ी कार्रवाई होने की उम्मीद थी, लेकिन भाजपा सरकार में भी कुछ नहीं हुआ सूत्रों का कहना है कि आरोपी अरविंद गुप्ता भाजपा नेताओं संपर्क में भी आ गया है और बड़े-बड़े ठेके लेने में कामयाब हो रहा है
पिछले घोटालों पर कार्रवाई न होना समझ आता है, लेकिन बात वर्तमान की करें, तो विश्व प्रसिद्ध दरगाह के निकट स्थित कब्रिस्तान को दिनदहाड़े कब्जाया जा रहा है अस्थाई आवास बन गये हैं, जिन्हें स्थाई करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन शिकायत के बावजूद प्रशासनिक अफसर कार्रवाई करने को तैयार नजर नहीं आ रहे हैं भू-माफिया भाजपा सरकार की आड़ में दिनदहाड़े कब्रिस्तान कब्जा रहे हैं, जिससे सरकार और भाजपा की छवि खराब हो रही है

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply