गंगा आरती के खर्च और चिन्मयानंद पर किये गये सवाल टाल गये कैबिनेट मंत्री

गंगा आरती के खर्च और चिन्मयानंद पर किये गये सवाल टाल गये कैबिनेट मंत्री

बदायूं में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी गंगा आरती पर हो रहे खर्चे का सवाल टाल गये। भाजपा और सरकार की छवि खराब करने वाले यौन उत्पीड़न के आरोपी कथित संत चिन्मयानंद पर किये गये सवाल का भी कैबिनेट मंत्री ने जवाब नहीं दिया, इससे पहले उन्होंने सरकार की योजनाओं की जमकर प्रशंसा की।

पढ़ें: चिन्मयानंद ने फैलाई हार्ट अटैक की अफवाह, जांच में निकला लूज मोशन

उत्तर प्रदेश सरकार में पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात की, इस दौरान उनसे पूछा गया कि सरकार ने अच्छी योजनायें बनाई हैं पर, प्रशासन में भ्रष्टाचार के चलते योजनायें धरातल पर अक्षरशः नहीं पहुंच पाती, क्योंकि कर्मचारियों पर अतिरिक्त आमदनी का दबाव भी रहता है। सवाल यह था कि गंगा आरती में भी सहायता करने का कर्मचारियों आदि पर दबाव रहता है, ऐसे में कोई ईमानदार कैसे रह पायेगा?, इस सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने पहले कहा कि किसी सरकार व प्रशासन में कब्रिस्तान की बाउंड्री बनाई जाती है और किसी सरकार व प्रशासन में गंगा आरती की जाती है, साथ ही यह कहते हुए सवाल टाल गये कि अच्छे लोग, अच्छी बातें किया करते हैं।

अगला सवाल था शाहजहाँपुर में कथित संत चिन्मयानंद की मदद करने का पीड़िता पुलिस-प्रशासन पर आरोप लगा रही है, इसका जवाब देने की जगह उन्होंने यही कहा कि अच्छे लोग, अच्छी बातें किया करते हैं, इससे पहले उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया, इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी, सीडीओ निशा अनंत, एडीएम (प्रशासन) रामनिवास शर्मा सहित तमाम अफसर व नेता मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)