सांड के हमले से युवक की मौत, डीएम ने जानवर छोड़ने वाला जेल भिजवाया

बदायूं जिले में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सांड ने एक और युवक को मौत के घाट उतार दिया। आवारा जानवरों की दहशत बढ़ती जा रही है, वहीं सड़कों पर आवारा जानवर छोड़ने वाले एक व्यक्ति को डीएम ने जेल भिजवा दिया है, जिससे आवारा जानवर छोड़ने वालों में भी हड़कंप मच गया है।

सांड द्वारा युवक को मौत के घाट उतार देने की घटना उसहैत थाना क्षेत्र के गाँव मुगर्रा की है। बताते हैं कि 30 वर्षीय रामलडैते पुत्र छेदालाल सांड के निशाने पर आ गया। सांड ने रामलडैते को मौत के घाट उतार दिया, जिसके बाद कोहराम मच गया एवं क्षेत्र में दहशत फैल गई। पुलिस ने शव पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह भी बता दें कि पिछले दिनों कस्बा बिल्सी में 12 वर्षीय बच्चे को आवारा जानवर ने मौत के घाट उतार दिया था।

उधर विकास खंड उसावां क्षेत्र के गाँव कुंवरगांव में पप्पू पुत्र राजपाल दूध निकाल कर जानववरों को सड़क पर छोड़ देता है, इस पर नाराज डीएम दिनेश कुमार सिंह ने पप्पू को जेल भिजवा दिया। डीएम ने कहा कि पशु छोड़ने वालों को ग्राम प्रधान चिन्हित कर सूची उपलब्ध करायें, उन्हें तत्काल जेल भेजा जाए। लेखपाल यह सुनिश्चित करें कि ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर जो लोग फसल बोए हैं, उनसे जुर्माना लेकर पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करें। जो व्यक्ति खड़ी फसल की लागत देने से इंकार करें, ऐसे लोगों की फसल को काटकर जानवरों को खिलाया जाए।

डीएम ने ग्राम पंचायत शाहपुर में गौशाला निर्माण में एसडीएम दातागंज दिनेश कुमार सिंह को निर्देश दिए भूमि पूजन कर कार्य युद्धस्तर पर कराया जाए। ठेकेदार को निर्देश दिया कि बिना रिश्वतखोरी के गुणवत्ता पूर्वक गौशाला का निर्माण कराया जाए। रविवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अस्थाई पशु आश्रय विकास खंड उसावां के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंवरगांव में 15, नगर पंचायत उसहैत में 85 एवं रिजौला में 63 पशुओं का निरीक्षण किया, इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामनिवास शर्मा एवं उप-जिलाधिकारी दातागंज दिनेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply