बदायूं के लोगों के अभूतपूर्व प्रेम को भूल नहीं पाऊंगा: चन्द्रप्रकाश

बदायूं के लोगों के अभूतपूर्व प्रेम को भूल नहीं पाऊंगा: चन्द्रप्रकाश

बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश का डीआईजी पद पर प्रमोशन हो गया है, इसलिए उनका तबादला होना ही था, उनका कार्यकाल सराहनीय रहा। चन्द्रप्रकाश के जाने से तमाम लोग दुखी हैं, उन्हें बहुत बड़ा वर्ग विदाई देता नजर आ रहा है। दोपहर के समय विभाग ने विदाई समारोह आयोजित किया, जिसके बाद जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने अपने आवास पर उन्हें विदाई दी, इसके अलावा बदायूं क्लब में भी उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।

बदायूं क्लब के सभागार में आयोजित विदाई समारोह में उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चन्द्रप्रकाश ने विदाई के पल में सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि बदायूं सूफी, सन्तों, कवियों का नगर है, यहां आकर मुझे संस्कृति, कला, साहित्य से साक्षातकार का सुनहरा अवसर मिला, यहां के लोगों की सहयोग की भावनाओं के चलते मुझे अपने संक्षिप्त कार्यकाल में अभूतपूर्व प्रेम मिला, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता, इस अवसर पर क्लब की कार्यकारिणी द्वारा चन्द्रप्रकाश का माल्यार्पण कर, शॉल उड़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर क्लब के सचिव डाॅ. अक्षत अशेष ने कहा चन्द्रप्रकाश का संक्षिप्त कार्यकाल कभी भुलाया नहीं जा सकता, उनके सद्व्यहार, संस्कृति प्रेम से जिले के अनेक कलाकार प्रोत्साहित हुये, उनकी कमी सदैव रहेगी। साहित्यकार डाॅ. रामबहादुर व्यथित ने काव्यमय विदाई दी। समाजसेवी अशोक खुराना ने कहा कि चन्द्रप्रकाश एक अच्छे जनसेवक के साथ-साथ एक अच्छे इंसान हैं, जिन्होंने सदैव लोगों की हर सम्भव मदद की है।

विदाई के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर कमल किशोर, क्षेत्राधिकारी नगर वीरेन्द्र सिंह यादव, क्षेत्राधिकारी दातागंज एम. सी. सिंह, उपाध्यक्ष डाॅ. एस. के. गुप्ता, रामप्रकाश आहूजा, रजनीश गुप्ता, डाॅ. भास्कर शर्मा, नरेशचन्द्र शंखधार, विष्णु प्रकाश मिश्रा, सौरभ शंखधार, सुमित मिश्रा, प्रशांत दीक्षित, मुन्ने सिंह आंचल, रामजस अनेजा, जवाहर रस्तोगी, एससी जौहरी, केएल गुप्ता, इसहाज तवीव, महावीर शर्मा, दिलीप जौहरी, अतुल श्रोत्रिय, प्रदीप शर्मा, आशीष तिवारी, प्रदीप राठौर, इकबाल असलम, प्रवीन सक्सेना, इजहार अहमद, पवन शंखधार, पुष्पराज यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में सचिव डाॅ. अक्षत अशेष ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन डाॅ. रामबहादुर व्यथित ने किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply