बरेली में हुईं प्रतियोगिताओं में ब्लूमिंगडेल के बच्चे ने मनवा दिया लोहा

बरेली में हुईं प्रतियोगिताओं में ब्लूमिंगडेल के बच्चे ने मनवा दिया लोहा

बदायूं शहर के खेड़ा नबादा क्षेत्र में स्थित ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने बुद्धि और कौशल का लोहा बरेली में भी मनवा दिया। ‘फ्यूचर ग्रुप आॅफ इंस्टीटयूशन’ में आयोजित विभिन्न प्रतियागिताओं में भाग लेते हुए छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन से स्कूल प्रबंधन भी गद्गद नजर आ रहा है।

बरेली के ‘फ्यूचर ग्रुप आॅफ इंस्टीटयूशन’ में तकनीकि विश्लेषण, वाद-विवाद, आकार, परियोजनात्मक कार्य एवं वेब डिजाइनिंग प्रतियोगितायें आयोजित की गईं। बच्चों ने परियोजनात्मक कार्य के तहत संचालित प्रोजेक्ट बनाया, वहीं वाद-विवाद में अपनी तार्किक क्षमता का भी अद्भुत प्रदर्शन किया। तकनीकि विश्लेषण एवं वेब डिजाइनिंग में भी बच्चों ने आकर्षक व सराहनीय प्रदर्शन किया, इन स्पर्धाओं में विजयी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र एवं नकद धनराशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

विजयी छात्र-छात्राओं एवं प्रतियोगियों को स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता, अनीता धमीजा, प्रधानाचार्य एनसी पाठक एवं समस्त विद्यालय परिवार ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रतियोगी छात्र-छात्राओं में कुशाग्र वार्ष्णेय, अदीब, महिमा चावला, रूबी साहू, अनमोल वार्ष्णेय, कुशाग्र नंदन, चित्रांगदा, सारा गुप्ता, उत्कर्ष, वंशज, आमिर, असद, नबीहा, शर्मिष्ठा, सार्थक मिश्रा, शारिक, अभय यादव आदि ने प्रतिभाग किया एवं अध्यापक आशीष वार्ष्णेय, शाहज़ेब आलम खान, सैफ उद्दीन एवं कीर्ति शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply