प्रतियोगितायें आयोजित कर ब्लूमिंगडेल में मनाया गया नव वर्ष

प्रतियोगितायें आयोजित कर ब्लूमिंगडेल में मनाया गया नव वर्ष

बदायूं स्थित ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में नव वर्ष के उपलक्ष्य में कक्षा 3 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के बीच अनेक अंतर्सदनीय स्पर्धाएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं में बच्चों ने ‘कुकिंग विद आउट फायर’ के अन्तर्गत कक्षा 6, 7 एवं 8 के छात्रों ने अनेक स्वादिष्ट व्यंजन बनाए।

प्रश्नोत्तरी, एक्सटम्पोर, केलीग्राफी, निबन्ध लेखन, ब्रेन टीसर, काव्य लेखन सहित अन्य तमाम प्रतियोगितायें, जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए स्वनिहित प्रतिभा व रूचि का परिचय दिया। प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता में अनेक सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर के माध्यम से अपनी-अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दिया, वहीं निबन्ध व काव्य लेखन से अपनी लेखन क्षमता को प्रमाणित किया, साथ ही बच्चों ने तुरन्त मिले विषय पर अपने विचार-अभिव्यक्ति भी अत्यंत ही सहजता से कर स्वंय की मानसिकता को प्रमाणित किया।

प्रतियोगिताओं के आयोजन के अवसर पर सभी प्रतियोगी एवं अन्य छात्रों का उत्साह व जोश देखते ही बन रहा था, इस मौके पर प्रधानाचार्या मिली घोष ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा को तो परखने का अवसर मिलता ही है, साथ ही साथ बच्चों के बीच अनेक और भी भावनाएं प्रगाढ़ होती हैं, जैसे एकता व समन्वय।

इस अवसर पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, मैनजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता और अनीता धमीजा ने उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके प्रयासों एवं उनके सराहनीय कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की, साथ ही  बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply