महेश गुप्ता के निशाने से बच नहीं पाये सीडीओ, सीतापुर तबादला

महेश गुप्ता के निशाने से बच नहीं पाये सीडीओ, सीतापुर तबादला

बदायूं विधान सभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश चंद्र गुप्ता का निशाना एक बार फिर सही लगा है। सीडीओ संदीप सिंह को सीतापुर के रास्ते पर जाने का आदेश दे दिया गया है। संदीप सिंह भाजपा विरोधियों का खेमा तैयार कर रहे थे, जिससे वे महेश चंद्र गुप्ता के निशाने पर आ गये थे,इसका खुलासा गौतम संदेश पहले ही कर चुका है।

उल्लेखनीय है कि विकास भवन में सीडीओ संदीप सिंह बसपा समर्थकों को अहम दायित्व दे रहे थे, उन्हीं से बात मान रहे थे, साथ ही भाजपा की मानसिकता के कर्मचारियों से दूरी बना रहे थे, इससे भी बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि सदर क्षेत्र से भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता को कार्यालय पहुंचने पर प्रोटोकॉल के अनुसार अभिवादन तक नहीं करते थे, इस सबको लेकर वे महेश चंद्र गुप्ता के निशाने पर आ गये।

महेश चंद्र गुप्ता संगठन और सरकार में बराबर पैठ रखने वाले व्यक्ति हैं, उनकी छवि दोनों जगह अच्छी है, जिससे उनकी बात को गंभीरता से न सिर्फ सुना जाता है बल्कि, उस पर अमल भी किया जाता है। सीडीओ संदीप सिंह की कार्यशैली के बारे में विधायक ने शासन को अवगत कराया तो, संदीप सिंह का तबादला सीतापुर के लिए कर दिया गया।

सीडीओ के तबादले की भनक लगते ही अन्य बसपा समर्थक अफसरों में हड़कंप मच गया है, इससे पहले तबादले की भनक लगने पर सीडीओ ने विधायक से संपर्क करने का प्रयास भी किया था लेकिन, विधायक ने मिलने से मना कर दिया। विधायक के निशाने पर कलेक्ट्रेट का भी एक अफसर बताया जा रहा है। हालाँकि विधायक अभी मनमानी कर रहे अफसर को एक और मौका देने की बात कहते सुने गये हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

http://पढ़ें: विकास भवन में बसपा समर्थक हावी, सीडीओ की डांट पड़ी

Leave a Reply