क्षेत्र के गरीबों को उनका हिस्सा अपने सामने दिला रहे हैं विश्वजीत

क्षेत्र के गरीबों को उनका हिस्सा अपने सामने दिला रहे हैं विश्वजीत

बदायूं विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता राजनैतिक और पार्टी के दायित्वों को भली-भांति पूर्ण कर कुछ दिन की छुट्टियाँ बिताने बड़े बेटे के पास अमेरिका चले गये हैं, लेकिन उनके दूसरे बेटे विश्वजीत गुप्ता पूरी तन्मयता के साथ जनसेवा में जुटे नजर आ रहे हैं। विश्वजीत गुप्ता युवा साथियों के संग गाँव-गाँव जाकर राशन वितरण अपने सामने करा रहे हैं, जिससे गरीबों के चेहरों पर मुस्कान नजर आ रही है।

भाजपा के युवा नेता विश्वजीत गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र की राशन वितरण प्रणाली को दुरुस्त करना व पारदर्शी बनाना उनके पिता का प्रमुख चुनावी मुद्दा था। चुनाव में स्पष्ट कहा था कि क्षेत्र के प्रत्येक गाँव में प्रत्येक गरीब को उनका हिस्सा मिलेगा और हर माह राशन व तेल वितरण कराया जायेगा। ब्लैक करने वाले कोटेदारों को नहीं रहने दिया जायेगा, इसी क्रम में वे गांवों में जा रहे हैं और अपने सामने खाद्यान्न का वितरण करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभागीय अफसरों से गांवों में अलग-अलग तिथि निर्धारित करने को कहा गया है, ताकि एक के बाद एक गाँव में वे स्वयं राशन वितरण के समय उपस्थित रह सकें।

गरीबों को सरकार सस्ते मूल्य पर खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है, लेकिन कुछेक गांवों में ऐसे भी लोग हैं, जो सस्ता खाद्यान्न भी नहीं खरीद सकते, ऐसे अति गरीब लोगों के सामने आने पर आर्थिक मदद भी की जा सकती है। विश्वजीत गुप्ता महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित गुप्ता और अन्य तमाम कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के गाँव ददमई, बरखेड़ा, सिकरोड़ी, ब्यौर आदि में गये और अपने सामने खाद्यान्न वितरण कराया, इस दौरान विश्वजीत गुप्ता ने कहा कि जो लोग मौके पर नहीं हैं, वे अपना हिस्सा ले लें और कोटेदार देने में आनाकानी करे, तो तत्काल अवगत करायें। विश्वजीत की क्षेत्र में जमकर वाह-वाह हो रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply