आरएसएस के समागम को बेअसर करने को भाजपा आयोजित कर रही मुशायरा

आरएसएस के समागम को बेअसर करने को भाजपा आयोजित कर रही मुशायरा

बदायूं जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा सरकार के विरुद्ध वातावरण तैयार करने का प्रयास भाजपा नेता और अफसर ही करते नजर आ रहे हैं। नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आदित्यनाथ योगी के विरुद्ध आग उगलने वाले शायरों को आमंत्रित कर भाजपा मुशायरा आयोजित करने जा रही है, जिसकी जिले भर में बड़े स्तर चर्चा की जा रही है।

हिंद, हिंदू और हिंदी की बात करने वाली भाजपा आज मिशन कंपाउंड में मुशायरा आयोजित करने जा रही है, इसमें राहत इंदौरी, वसीम बरेलवी, शबीना अदीब, इकबाल अशहर, अज्म शाकिरी, नुसरत मेंहदी, नदीम शाद, हाशिम नोमानी, नदीम फर्रुख, जौहर कानपुरी और निर्मल दर्शन आमंत्रित हैं। मुशायरे के संयोजक ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष जितेन्द्र सक्सेना हैं, इसके मुख्य अतिथि भाजपा ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष वीएल वर्मा रहेंगे एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य, विधायक राजीव कुमार सिंह, महेश चंद्र गुप्ता, धर्मेन्द्र शाक्य, कुशाग्र सागर, आरके शर्मा, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह और एसएसपी चन्द्रप्रकाश विशिष्ट अतिथि बनाये गये हैं।

रविवार को शहर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने राष्ट्र दिग्विजय स्वयं सेवक समागम आयोजित किया था, जिसमें प्राचीन संस्कृति, परंपरा, हिंद, हिंदू और हिंदी को आत्मसात करने का मंत्र दिया था, इसकी गूँज लोगों के मन में अभी तक है, इस बीच भाजपा ने मुशायरा आयोजित कर दिया, इसलिए हर कोई स्तब्ध नजर आ रहा है।

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरा नाम दिया जाता, तो लोग अधिक चर्चा नहीं करते। नाम दिया गया है “शाहकार” ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन, इसमें कवि सम्मेलन नाम यूं ही जोड़ दिया गया है, क्योंकि अधिकांश शायर ही आमंत्रित हैं, जिनमें कई शायर नरेंद्र मोदी, अमित शाह, आदित्यनाथ योगी और भाजपा पर तीखी शायरी करने के लिए चर्चित हैं, इसलिए कहा जा रहा है कि भाजपा के विरुद्ध भाजपाई ही वातावरण तैयार कर रहे हैं। मुशायरा आयोजित करने के लिए बड़े स्तर पर चंदा वसूली भी की गई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply