पत्नी ने लिखाया अपहरण का मुकदमा, पति बोला- सुरक्षित हूँ

पत्नी ने लिखाया अपहरण का मुकदमा, पति बोला- सुरक्षित हूँ

बरेली जिले में पत्नी कह रही है कि उसके पति का अपहरण हो गया और अपहरणकर्ता जान से मारने की धमकी देकर गये हैं, वहीं पति कह रहा है कि वह पूरी तरह सुरक्षित है। पति ने एसएसपी के नाम वीडियो जारी कर मुकदमा में कोई कार्रवाई न करने की बात कही है।

बरेली में स्थित थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गाँव गिरधारीपुर निवासी जावित्री देवी ने एक मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें विजेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, राधेश्याम, मुन्नू बाबू, संदेश कन्नौजिया और अर्जुन सिंह आदि पर 26 फरवरी की सुबह को पति दुर्गा प्रसाद का अपहरण करने का आरोप लगाया था। आरोप था कि उक्त सशस्त्र लोग गाड़ी से आये और उसके पति को उठा कर ले गये एवं जाते समय जान से मारने की धमकी भी दे गये। उक्त प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने और दुर्गा प्रसाद को बरामद करने का पुलिस पर निरंतर दबाव डाला जा रहा था।

दुर्गा प्रसाद का आज एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह स्वयं कह रहा है कि उसका अपहरण नहीं हुआ है। एसएसपी के नाम जारी किये गये वीडियो में दुर्गा प्रसाद का कहना है कि 26 फरवरी को खेत पर कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो रहा था, जिसके बारे में किसी ने उसकी पत्नी से जाकर कह दिया कि उसका अपहरण हो गया और भड़का कर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। दुर्गा प्रसाद का कहना है कि वह ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के बाद सामने आ जायेगा, अभी सत्ता पक्ष के दबाव के चलते वह नहीं आ रहा, क्योंकि उसे अपना वोट डालना है। बता दें कि बिथरी चैनपुर ब्लॉक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित हो चुका है, अब 9 मार्च को ब्लॉक प्रमुख का चुनाव होगा, जिसको लेकर पुलिस का दुरूपयोग करने का प्रयास किया जा रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply