एसएसपी ने दिए लूट की वारदात का खुलासा करने के निर्देश

एसएसपी ने दिए लूट की वारदात का खुलासा करने के निर्देश

बदायूं जिले में हुई लूट की वारदात की सूचना मिलते ही तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार रात में ही स्वयं घटना स्थल का मुआयना करने के लिए दौड़ लिए। घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद अशोक कुमार ने सीओ के निर्देशन में घटना का शीघ्र खुलासा करने के कोतवाल को निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि सहसवान कोतवाली क्षेत्र में तहसील रोड पर मोहन लाल यादव की सर्राफे की दुकान है, वे सैफुल्लागंज के निवासी हैं। मोहन लाल यादव रोज की तरह बाइक से शाम करीब 6: 30 बजे दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, उनके साथ दूसरी बाइक पर दुकान पर काम करने वाला लड़का सुभाष भी जा रहा था तभी, डार्लिंग रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने गिरा लिया। बताते हैं कि बदमाश 58 ग्राम सोना, चार लाख रूपये नकद और चाबियाँ लूट कर आसानी से फरार हो गये।

पढ़ें: बाइक सवार सर्राफा व्यवसाई को बाइक सवार बदमाशों ने लूटा

घटना के बाद व्यापारी एकजुट हो गये और सभी कोतवाली पहुंच गये। घटना की सूचना जिला मुख्यालय पर पहुंची तो, तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार स्वयं मौका मुआयना करने के लिए रवाना हो गये। एसएसपी ने घटना स्थल का दौरा कर बारीकी से निरीक्षण किया, साथ ही पीड़ित के कहे अनुसार ही मुकदमा अपराध संख्या- 172/18 धारा- 392 आईपीसी दर्ज करा दिया, उन्होंने कोतवाली प्रभारी को घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply