आजम खान के नेतृत्व में जिला अयोध्या में होगी काउंसिल की बैठक

आजम खान के नेतृत्व में जिला अयोध्या में होगी काउंसिल की बैठक

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में ताकतवर कैबिनेट मंत्री रह चुके आजम खान के नेतृत्व में मशवराती काउंसिल एक और कदम आगे बढ़ने जा रही है। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री आबिद रजा काउंसिल के संयोजक हैं, वे अगले कदम की रणनीति बनाने पहुंच गये हैं।

मशवराती काउंसिल की अगली बैठक आजम खान के नेतृत्व में 10 नवंबर को फैजाबाद ( जिला अयोध्या) में होगी। काउंसिल के संयोजक आबिद रजा हैं, जो रणनीति और तैयारियों के चलते बैठक स्थल की ओर रवाना हो गये हैं। आबिद रजा पिछले 2 महीने से मुस्लिम जागरुकता अभियान चला रहे हैं। मिशन के तहत बदायूं जिले में मुस्लिम प्रधान, चेयरमैन और मस्जिदों के इमाम की बैठक करने के बाद 70 जिलों के मुस्लिम जन-प्रतिनिधि बुलाकर 23 अक्टूबर को एक प्रदेश स्तर की बैठक भी कर चुके हैं।

बदायूं में बैठक आयोजित करने के बाद आबिद रजा का निर्माणाधीन भवन तोड़ दिया गया था, इस पर आबिद रजा कह चुके हैं कि मुसलमानों के हक की लड़ाई के लिए वह और बड़ा नुकसान झेलने को तैयार हैं। अब पूर्वी उत्तर प्रदेश के फैजाबाद (जिला अयोध्या) में मुस्लिम जनप्रतिनिधियों की अहम बैठक आयोजित कराने जा रहे हैं, यहाँ भी पूर्व की तरह ही बैठक का नेतृत्व आजम खान ही करेंगे। हालाँकि आजम खान अस्वस्थ बताये जा रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply