किराया न होने पर गन्तव्य तक जाने को युवक ने बुला ली यूपी- 100 की गाड़ी

किराया न होने पर गन्तव्य तक जाने को युवक ने बुला ली यूपी- 100 की गाड़ी

ऐसे-ऐसे कारनामे होते रहते हैं, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। एक नशेड़ी युवक ने किराया देने को रूपये न होने के कारण यूपी- 100 को कॉल कर दी। सिपाहियों ने मौके पर जाकर पूछा तो, युवक ने बताया कि उसे गंतव्य तक पहुंचा कर आओ।

जिला अमरोहा में स्थित उझारी में एक नशेड़ी युवक ने यूपी- 100 की गाड़ी को कॉल कर के बुला लिया। आपराधिक वारदात की तरह ही पुलिस निर्धारित समय के अंदर मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जाँच शुरू की तो, युवक ने बताया कि उसके पास किराये के रूपये नहीं थे, इसलिए उसने यूपी- 100 को कॉल की। युवक ने कहा कि उसे संभल जिले के कस्बा गुन्नौर छोड़ कर आओ।

पुलिस ने युवक से पूछा कि वह नशा करता है तो, युवक ने बताया कि वह नशा नहीं करता पर, बचपन से चिलम पीता है, इस पूरे वार्तालाप का सिपाही ने वीडियो बना लिया, जो सोशल साइट्स पर वायरल हो गया है। वीडियो देख कर लोग मस्ती करते नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ लोग पिछड़ेपन पर अफसोस जताते नजर आ रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply