सलीम शेरवानी के चहेते भू-माफिया की अवैध कॉलोनी ध्वस्त

सलीम शेरवानी के चहेते भू-माफिया की अवैध कॉलोनी ध्वस्त

अलीगढ़ में अजगर के रूप में कुख्यात एक बड़े भू-माफिया के विरुद्ध प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन ने भू-माफिया की निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी ध्वस्त कर दी है, जिससे किसान और आम जनता बेहद खुश बताई जा रही है। भू-माफिया पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता सलीम इकबाल शेरवानी का चहेता बताया जाता है।

अलीगढ़ में संभल जिले के गाँव मिठनपुर का निवासी योगेन्द्र सिंह तोमर नाम का भू-माफिया लंबे समय से सक्रिय था। तमाम नेताओं की ब्लैक मनी से मधुर नगर नाम से कॉलोनी बसा रहा था। बताते हैं कि एटा चुंगी और क्वार्सी को जोड़ने वाले बाईपास के किनारे इस शातिर भू-माफिया ने अवैध कब्जे कर लिए थे। सरकारी चकरोड पर 4 करोड़ से भी ज्यादा कीमत के 30 प्लॉट बना दिए। बताते हैं कि असदपुर कयाम रकबे की जमीन पर भी अवैध कब्जा किया गया है, जिसकी शिकायत लेकर एक वृद्ध महिला डीएम से मिली तो, उन्होंने एक टीम भेज दी लेकिन, माफियाओं के गुर्गों ने टीम को वापस लौटने पर मजबूर कर दिया।

बैरंग लौटी टीम ने माफियाओं की दबंगई की जानकारी डीएम को दी तो, डीएम चंद्रभूषण सिंह ने एसडीएम को पुलिस बल ले जाकर कार्रवाई करने के कड़े निर्देश दे दिए। एसडीएम ने जेसीबी ले जाकर निर्माणाधीन दीवारें ध्वस्त कर दीं, जिसके बाद माफिया और उसके गुर्गे भूमिगत हो गये, इस कार्रवाई से आम जनता बेहद खुश बताई जा रही है और डीएम चंद्रभूषण सिंह की वाह-वाह कर रही है।

बताते हैं कि भू-माफिया योगेन्द्र सिंह तोमर खुद को राजघराने का व्यक्ति बताता है, यह पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता सलीम इकबाल शेरवानी का चहेता बताया जाता है, साथ ही इसकी अन्य दलों के नेताओं में भी गहरी पैठ है, इसके साथ अवैध रूप से अकूत कमाई करने वाले कई लोग जुड़े हुए हैं, जिनका रुपया यह कॉलोनी बनाने में लगाता है। भू-माफिया की निर्माणाधीन कॉलोनी पर भले ही कार्रवाई हो गई है लेकिन, बिक चुके फ्लैट अभी शान से खड़े हैं, साथ ही भू-माफिया के विरुद्ध अभी तक मुकदमा भी दर्ज नहीं कराया गया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply