सुरेश खन्ना भांजी से मिलने पहुंचे, तो चर्चा का केंद्र बन गया बत्रा परिवार

सुरेश खन्ना भांजी से मिलने पहुंचे, तो चर्चा का केंद्र बन गया बत्रा परिवार

बदायूं शहर का एक सामान्य परिवार आज अचानक चर्चा में आ गया। वीवीआईपी और अफसर भी यह जानने में जुटे रहे कि आम परिवार अचानक खास कैसे हो गया, क्योंकि नगर विकास एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना व्यस्ततम सरकारी कार्यक्रम के बीच एक सामान्य परिवार के घर मिलने पहुंचे थे।

जी हाँ, सदर क्षेत्र के भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता के बुलावे पर आये नगर विकास एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना मैनपुरी से हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर के समय बदायूं पहुंचे। पुलिस लाइन से वे सीधे मिशन कंपाउंड में पहुंचे, जहाँ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, इसके बाद पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस पहुंचे, जहाँ विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया, इस सबके बाद वे अचानक एक परिवार से मिलने पहुंच गये, उनका यह कार्यक्रम सरकारी कार्यक्रम की सूची में नहीं था।

नगर विकास व संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना जिस परिवार से मिलने पहुंचे थे, वहाँ उनकी रिश्तेदारी निकली। कपड़ा व्यवसायी नवीन बत्रा की पत्नी दीपिका बत्रा सुरेश कुमार खन्ना की भांजी है, वे भांजी से मिलने घर पहुंचे, तो जिले के नेता और अफसर बत्रा परिवार के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो उठे। सुरेश कुमार खन्ना गाँधी ग्राउंड के पास स्थित बत्रा परिवार से कोठी के अंदर बातचीत कर रहे थे, इस दौरान तमाम नेता गाड़ियों में कोठी के बाहर खड़े रहे, गेट पर सुरक्षा कर्मी तैनात रहे, जिससे सामान्य बत्रा परिवार अचानक चर्चा में आ गया। सुरेश कुमार खन्ना 25 मिनट तक बत्रा परिवार के साथ रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना का व्यस्तताओं के चलते कार्यक्रम संशोधित

Leave a Reply