दिल्ली की घटना के बाद शराब के साथ सास-बहू और ससुर गिरफ्तार

दिल्ली की घटना के बाद शराब के साथ सास-बहू और ससुर गिरफ्तार

नशे का अवैध कारोबार करने वालों ने देश भर में महिलाओं को आगे कर दिया है। माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि नशे के कारोबार के विरुद्ध आवाज बुलंद करने वालों पर खुलेआम हमला करा रहे हैं। 7 दिसंबर को दिल्ली के नरेला क्षेत्र में माफियाओं ने महिलाओं से नशा मुक्ति का आंदोलन चलाने वाली प्रवीणा नाम की साहसी महिला पर हमला करा दिया, उसे सड़क पर दौड़ा कर बेरहमी से पिटवाया, उसके वस्त्र तक फड़वा दिए, लेकिन प्रवीणा का मनोबल माफिया नहीं तोड़ पाये, वह अब भी गंभीरता से आंदोलन चलाने को तैयार है, लेकिन हर व्यक्ति प्रवीणा जितना साहसी नहीं होता।

प्रवीणा पर हमला होना व्यवस्था की नपुंसकता दर्शाता है, इस सब पर सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों को सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगनी चाहिए और जो अवैध धंधा नशे के कारोबार का रूप ले चुका है, उसके विरुद्ध देश व्यापी अभियान चला कर कार्रवाई करानी चाहिए। देश की राजधानी दिल्ली के ही हालात भयावह हैं, ऐसे में बदायूं जिले में हो रहा नशे का कारोबार सत्ताधीशों का ध्यान तक आकर्षित नहीं करेगा। हालाँकि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी गंभीर हैं, वे नशे के अवैध धंधे को यूपीकोका के दायरे में ले आये हैं, लेकिन लोग अब भी डर नहीं रहे हैं। आबकारी विभाग की टीम ने आज छापा मार कर सास-बहू को शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जो चौंकाने वाली बात है।

घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र की है। गाँव हतसा निवासी बाबू, उसकी पत्नी मुन्नी और पुत्रवधू धनवती को हरियाणा की पांच पेटी शराब के साथ गाँव मीरापुर से गिरफ्तार किया है, इस दौरान बाबू का लड़का नवल किशोर भी था, लेकिन वह भागने में सफल हो गया। सास-बहू का एक साथ पकड़ा जाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। आबकारी विभाग की टीम ने बहेड़ी मोड़ से भी एक कार से हरियाणा की पांच पेटी शराब बरामद की है। विभाग सक्रिय है, लेकिन इससे यह भी सिद्ध होता है कि नशे का अवैध धंधा यहाँ भी कारोबार का रूप ले चुका है, जो छुट-पुट छापेमारी से बंद नहीं होने वाला।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply