एयर होस्टेस अनीसिया कांड: बहन और पति के मोबाईल जब्त

एयर होस्टेस अनीसिया कांड: बहन और पति के मोबाईल जब्त

दिल्ली पुलिस ने एयर होस्टेस की मौत की जांच तेज कर दी है। पुलिस ने मृतका की बहन और पति के मोबाइल जब्त कर लिए है। पुलिस कॉल डिटेल और मैसेज की जांच में जुटी है। हाल-फिलहाल पति कठघरे में खड़ा नजर आ रहा है।

उल्लेखनीय है कि हौजखास क्षेत्र के पॉश एरिया पंचशील पार्क में अनीसिया बत्रा (39) की शुक्रवार को छत से गिर कर मौत हो गई थी। मृतका लुफ्थांसा एयरलाइंस में एयर होस्टेस थी। मृतका के परिजन पति पर आरोप लगा रहे हैं, जबकि पति आत्म हत्या बता रहा है। मृतका ने मरने से पहले अपने पति और परिजनों को मैसेज किए थे।

बताते हैं कि पति को अनीसिया ने आत्म हत्या करने की धमकी दी थी, जिसके बाद वह छत पर चली गई। पति छत पर गया तो, अनीसिया वहां नहीं थी। बिल्डिंग के गार्ड शिव बहादुर ने बताया कि अनीसिया दूसरी मंजिल से नीचे गिर गई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि अनीसिया मयंक की दूसरी पत्नी थी।

बताया जा रहा है कि अनीसिया ने बहन को मैसेज भेज कर हेल्प मांगी थी। लिखा था कि मयंक ने उसे कमरे में बंद कर दिया है, साथ ही चार बजे फोन आया था कि मयंक उसकी जिंदगी ले रहा है, उसकी मौत के लिए मयंक ही जिम्मेदार है। आरोप है कि उसे छत से नीचे धक्का दिया गया था या, मार कर फेंका गया था। यह बात भी सामने आ रही है कि पिता ने हौजखास थाने में 27 जून को शिकायत की थी कि मयंक उनकी बेटी के साथ मारपीट करता है लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

मृतका के पिता राजेन्द्र सिंघवी आर्मी से रिटायर मेजर जनरल है एवं पति मयंक गुरुग्राम का निवासी है और बैंक इन्वेस्टर है, दोनों के विरोधाभासी बयानों के चलते घटना की जाँच एसडीएम भी कर रहे हैं। बताते हैं कि दंपती शराब के आदी थे, जिसके बाद दोनों अक्सर लड़ते थे। हाल-फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और मैसेज व कॉल डिटेल से गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply