माफी न मांगने से कुमार का विश्वास बढ़ा, जारी हुआ नोटिस

माफी न मांगने से कुमार का विश्वास बढ़ा, जारी हुआ नोटिस

उच्च न्यायालय ने डीडीसीए में अनियमितताओं को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर लगाये गये आरोपों को लेकर किये गये मानहानि के प्रकरण में कुमार विश्वास को नोटिस जारी किया है। न्यायालय 3 मई को उपस्थित होने का आदेश दिया है। कुमार विश्वास पहले ही स्पष्ट कह चुके हैं कि क्षमा नहीं मांगेंगे।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अरुण जेटली पर डीडीसीए के अध्यक्ष पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार करने के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद अरुण जेटली ने आप नेताओं के विरुद्ध 10 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दायर कराया था। अरविंद केजरीवाल, आशुतोष, कुमार विश्वास, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक वाजपेयी के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा चल रहा था। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक वाजपेयी ने 3 अप्रैल को अरुण जेटली से माफी मांग ली, जिससे इन नेताओं पर चले मानहानि के प्रकरणों की सुनवाई बंद हो गई है।

यह भी बता दें कि अरविंद केजरीवाल नितिन गडकरी, बिक्रम सिंह मजीठिया और कपिल सिब्बल से आरोप लगाने के बाद माफी मांग चुके हैं लेकिन, अरुण जेटली के प्रकरण में कुमार विश्वास भी आरोपी हैं पर, उन्होंने ने माफी नहीं मांगी है, साथ ही वे माफी मांगने से मना भी कर चुके हैं, साथ ही मांगने पर साथी नेताओं की कड़ी आलोचना भी कर चुके हैं। कुमार विश्वास द्वारा माफी न मांगने को लेकर आम जनता के बीच उनकी छवि में निखार आ रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply