पुलिस ने भीड़ के उग्र होने के बाद दर्ज किया हत्या का मुकदमा

पुलिस ने भीड़ के उग्र होने के बाद दर्ज किया हत्या का मुकदमा
सड़क पर शव रख कर पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन करते आक्रोशित परिजन।
सड़क पर शव रख कर पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन करते आक्रोशित परिजन।

बदायूं जिले की पुलिस अपराध काबू करने का कोई नया तरीका इजाद नहीं कर पा रही है पुराने तरीके के तहत ही मुकदमे दर्ज नहीं करती पुलिस हत्या जैसे अपराध को भी छुपाने का प्रयास करने लगी है, लेकिन परिजन व मोहल्ले वाले भड़क गये, तो पुलिस को मुकदमा दर्ज करना पड़ा पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है

पुलिस व आक्रोशित भीड़ के बीच होती नोंक-झोंक।
पुलिस व आक्रोशित भीड़ के बीच होती नोंक-झोंक।

घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटियाली सराय की है, इसी मोहल्ले का धर्मेन्द्र सोने-चांदी के जेवर बनाने का काम करता है बीती रात वह सड़क पर घायल अवस्था में मिला था, उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया था प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे बरेली के लिए रेफर कर दिया था, जहां उसे बचाया नहीं जा सका

प्रदर्शन के चलते जाम में फंसे वाहन।
प्रदर्शन के चलते जाम में फंसे वाहन।

मृतक के परिजन लूट के बाद हत्या का आरोप लगा रहे थे, लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने को तैयार नहीं थी, जिस पर परिजन भड़क गये और सड़क पर शव रख कर रोड जाम कर दिया एवं पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे, तब पुलिस हरकत में आई पुलिस ने फजीहत के बाद अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है इसके अलावा अन्य कई जघन्य वारदातें हो चुकी हैं, जिनमें नामजद आरोपियों को भी पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जिससे लोगों का पुलिस से विश्वास ही उठता जा रहा है

Leave a Reply