मुख्यमंत्री का शाहजहाँपुर में छापा, बदायूं में ठेकेदार के कर्मचारी पीटे

मुख्यमंत्री का शाहजहाँपुर में छापा, बदायूं में ठेकेदार के कर्मचारी पीटे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने रविवार को शाहजहांपुर स्थित मंडी और गन्ना क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया, जिससे उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है, इसी तरह भाजपा विधायक के समर्थकों ने गंगा किनारे बालू घाट पर छापा मारा लेकिन, विधायक के समर्थकों पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। समर्थकों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर भी दे दी गई है।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी रविवार को कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ शाहजहाँपुर पहुंचे, जहाँ वे पहले रोजा स्थित गेहूं मंडी में गये, उन्होंने किसानों से गेहूं की बिक्री के संबंध में चर्चा की, साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड देखा और विभागीय अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री शाहजहांपुर के सेहरामऊ में स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर भी अचानक पहुंच गये, उन्होंने गहनता से निरीक्षण किया और उपस्थित कर्मियों को निर्देश भी दिए, इस दौरान हड़कंप मचा रहा।

उधर जिला बदायूं में एक भाजपा विधायक के समर्थकों ने भी छापा मारा, जिसके बाद गंभीर आरोप लग रहे हैं। विधायक के समर्थकों के विरुद्ध उझानी कोतवाली में तहरीर दी गई है, जिसमें आरोप है कि समर्थकों ने कछला स्थित बालू घाट पर आकर कई लोगों से मारपीट की एवं 17 हजार रूपये और एक व्यक्ति को गाड़ी में डाल कर ले गये, जिसे दो किमी दूर जाकर छोड़ दिया, इस बीच गाड़ी में भी युवक की बेरहमी से मार लगाई गई।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply