सिपाही शहीम और भीमसेन की हत्या के आरोपी गिरफ्तार

सिपाही शहीम और भीमसेन की हत्या के आरोपी गिरफ्तार
मुख्य आरोपी जगतपाल मौर्य और आरोपी बेटे प्रवीण के साथ।
मुख्य आरोपी जगतपाल मौर्य, आरोपी बेटे प्रवीण के साथ।

बदायूं की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दो सिपाहियों की हत्या के आरोपी परिवार को पुलिस ने पकड़ लिया है। देश भर में चर्चा का विषय बन चुकी घटना के आरोपियों को देखने लिए आम लोग भी बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 17 फरवरी की शाम को बिल्सी थाना क्षेत्र के गाँव गढ़ौली में डीजे बंद कराने गये दो सिपाहियों को एक व्यक्ति ने हमला कर घायल कर दिया था। सिपाही शहीम की उसी दिन मृत्यु हो गई और दूसरे घायल सिपाही भीमसेन ने भी तीन दिन बाद बरेली में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। उक्त घटना में बिल्सी के एसओ नरेद्र पाल सिंह यादव द्वारा 42 वर्षीय जगतपाल मौर्य, उसकी 40 वर्षीय पत्नी कांता देवी, 17 वर्षीय बेटी छाया, 15 वर्षीय बेटी सविता और 13 वर्षीय बेटा प्रवीण को आरोपी बनाया गया और धारा- 147/148/149/333/353/307/302/34 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा अपराध संख्या- 119/16 पंजीकृत कराया गया था। पुलिस ने प्रत्येक आरोपी के पकड़वाने पर पांच-पांच हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की थी, साथ ही हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 13 टीमें गठित की गई थी।

आरोपी कांता देवी।
आरोपी कांता देवी।

उक्त घटना में ही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने जगतपाल मौर्य और उसके परिवार को पकड़ लिया है। पकड़ने में कुंवरगाँव थाना पुलिस का विशेष योगदान रहा है, लेकिन अधिकारी अभी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रहे हैं, वहीं खबर फैल जाने के कारण आम लोग भी हत्यारोपी परिवार को देखने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

सिपाहियों के हत्यारोपियों को तलाशने गई टीम हुई गायब

सिपाहियों के हत्यारोपियों पर इनाम घोषित, 13 टीमें गठित

डीजे बंद कराने गये सिपाहियों पर हमला, एक सिपाही की मौत

Leave a Reply