भाजपा समर्थित प्रत्याशी के परिजनों का धावा, मारपीट, तोड़-फोड़, लूट

भाजपा समर्थित प्रत्याशी के परिजनों का धावा, मारपीट, तोड़-फोड़, लूट

बदायूं जिले में स्थानीय नगर निकाय चुनाव के चलते गर्म हुआ माहौल ठंड में भी ठंडा नहीं हो पा रहा है। आरोप, धमकी और हमलों का दौर जारी है। भाजपा समर्थित प्रत्याशी के परिजनों ने दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों पर न सिर्फ हमला बोल दिया, बल्कि मेडिकल स्टोर में लूट-पाट करने का भी आरोप लगा है। थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया। एसएसपी ने पीड़ित पक्ष की गुहार पर जाँच का निर्देश दिया है।

घटना नगर पंचायत इस्लामनगर की है, यहाँ चेयरमैन पद महिला वर्ग के लिए आरक्षित था। निवर्तमान चेयरमैन वीरेंद्र कुमार “लीडर” की पुत्रवधू भावना गुप्ता चुनाव लड़ रही थीं, जिन्हें बाद में भाजपा ने समर्थन दे दिया था, इसी परिवार के देवेन्द्र कुमार गुप्ता “खाचांची” की भी पत्नी मधू गुप्ता चुनाव लड़ रही थीं। यहाँ यह भी बता दें कि देवेन्द्र कुमार गुप्ता का बेटा और सहसवान विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े आशुतोष वार्ष्णेय “भोला” रिश्ते में साढ़ू हैं। विधान सभा चुनाव में वीरेन्द्र कुमार “लीडर” ने भोला का साथ नहीं दिया था, जिससे उन्होंने वीरेंद्र कुमार “लीडर” को राजनैतिक नुकसान पहुँचाने के लिए ही मधू गुप्ता को चुनाव मैदान में उतार दिया था, लेकिन भोला भाजपा से टिकट नहीं दिला पाये, उनके दबाव में भाजपा ने यहाँ से प्रत्याशी ही नहीं उतारा था, पर बाद में भाजपा ने भावना गुप्ता को समर्थन दे दिया था, जिससे भोला बाद में अलग हो गये थे। भोला की पत्नी ने भी इस्लामनगर के मतदाताओं से अपील की थी, जो चर्चा में रही।

चुनाव परिणाम आये, तो भावना गुप्ता और मधू गुप्ता हार गईं, यहाँ से पूर्व बसपा विधायक के भाई की पत्नी विजयी हुई हैं। अब भगवान दास का आरोप है कि शनिवार की रात 9: 30 बजे के करीब भावना गुप्ता के परिजनों ने उनके मेडिकल स्टोर पर इसलिए धावा बोल दिया कि उन्होंने मधू गुप्ता का चुनाव लड़ाया था। आरोप है कि आरोपियों ने गालियाँ देते हुए न सिर्फ मारपीट शुरू कर दी, बल्कि मेडिकल स्टोर में तोड़-फोड़ करने के साथ जमकर लूट-पाट भी की, जो सब सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने थाना इस्लामनगर में वीडियो के साथ नामजद तहरीर दी, तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया। पीड़ित ने आज एसएसपी से मिल कर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई। एसएसपी ने घटना की जाँच करने के निर्देश दिए हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: लफंगों को नकारने के लिए बिल्सी और इस्लामनगर वालों का धन्यवाद

पढ़ें: झल्लाये घूम रहे हैं हारे प्रत्याशी, गुंडा हारुन पर पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई

Leave a Reply