सामान्य वर्ग के प्रशासन ने जाटव होने के कारण हरा दी भाजपा प्रत्याशी

सामान्य वर्ग के प्रशासन ने जाटव होने के कारण हरा दी भाजपा प्रत्याशी

बदायूं जिले के प्रशासन पर गंभीर आरोप लग रहा है भाजपा प्रत्याशी ने अधिकारियों पर चुनाव हराने और जातिसूचक शब्दों के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है पीड़ित भाजपा प्रत्याशी न्यायालय की शरण में चली गई हैं एवं अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग की शरण में जाने की तैयारी कर रही है

सनसनीखेज आरोप नगर पंचायत अलापुर से चेयरमैन पद की भाजपा प्रत्याशी रही दुर्गा देवी ने लगाया है अलापुर नगर पंचायत में चेयरमैन का पद सामान्य था, लेकिन भाजपा ने अनुसूचित वर्ग से जाटव जाति की दुर्गा देवी को मैदान में उतारा था। दुर्गा देवी का आरोप है कि वार्ड संख्या- 14 के भाग संख्या- 24 की मतपेटी की सील टूटी हुई थी, मतपेटी खुली हुई थी, जिसे मतगणना में लगे अफसरों ने भी स्वीकार किया। आरोप है कि उनके अभिकर्ता ने तत्काल शिकायत की और मतपेटी खोलने से रोकने की मांग की, लेकिन आपत्ति के बावजूद मतपेटी खोल दी गई, जिसमें पीड़ित के 554 में से मात्र 3 मत निकले, इससे स्पष्ट है कि मतपेटी से छेड़छाड़ की गई थी।

दुर्गा देवी का यह भी आरोप है कि सामान्य वर्ग के रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, एसडीएम दातागंज और डीएम के साथ अन्य तमाम सामान्य वर्ग के अफसरों ने उसे जान कर हराया है दातागंज के एसडीएम ने यह भी कहा कि सामान्य सीट पर चमारों को चुनाव लड़ने का यह नतीजा भुगतना पड़ेगा पीड़ित ने मतगणना के दिन ही स्थानीय अफसरों के साथ आयोग में भी शिकायत की थी, पर उसकी शिकायत पर यथोचित कार्रवाई नहीं हुई, तो पीड़ित चुनाव निरस्त कराने की गुहार लेकर न्यायालय की शरण में चली गई जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और अभद्रता करने से पीड़ित बेहद आहत है, जिससे वह अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग की शरण में भी जाने की तैयारी कर रही है

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply