लेखपाल को क्षेत्र में और घर में घुस कर पीटने की धमकी दी

लेखपाल को क्षेत्र में और घर में घुस कर पीटने की धमकी दी

बदायूं जिले में दबंग कानून से बिल्कुल नहीं डर रहे हैं। आम जनता के साथ सरकारी कर्मचारियों को भी दबंग खुल कर धमका रहे हैं लेकिन, कोई कुछ कर पा रहा है। अब एक लेखपाल को धमकाने का प्रकरण सामने आया है।

कुलदीप शुक्ला नाम के लेखपाल तहसील बिसौली में तैनात हैं। लेखपाल का कहना है कि गाँव निजामपुर में राशन कार्डों का सत्यापन करने के बाद खाद के गड्डों का सीमांकन कराया था, इस पर पूर्व प्रधान का उसके मोबाईल पर फोन आया, जो गालियाँ देता रहा, साथ ही क्षेत्र में व घर पर पिटवाने की धमकी दे रहा था। पूर्व प्रधान उस पर 20 हजार रूपये लेने का भी आरोप लगा रहा था। पीड़ित लेखपाल आवास विकास कॉलोनी में रहता है, साथ ही पूर्व प्रधान भी आवास विकास कॉलोनी में ही रहता है।

धमकी से लेखपाल डरा-सहमा है, वहीं साथी लेखपालों का कहना है कि कुलदीप शुक्ला ईमानदार, मुर्दुभाशी और व्यवहार कुशल व्यक्ति हैं, ऐसे व्यक्ति को भी धमकी दी जा रही है तो, लेखपाल कैसे कार्य कर पायेंगे। पीड़ित लेखपाल ने घटना के बारे में वरिष्ठ अफसरों को अवगत करा दिया है लेकिन, अफसरों ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply