किसानों को धमकाता है नीलकंठ कंपनी का प्रबंध निदेशक

किसानों को धमकाता है नीलकंठ कंपनी का प्रबंध निदेशक

बदायूं जिले में उसहैत थाना क्षेत्र के गाँव रिजौला में निर्माणाधीन सौर ऊर्जा पॉवर प्लांट को लेकर किसान एक बार फिर लामबंद होने लगे हैं। किसानों ने नीलकंठ एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध कार्रवाई कराने की मांग दोहराई है।

किसानों का कहना है कि जमीन लेते समय आश्वासन दिया गया था कि प्लांट में किसानों को नौकरी दी जायेगी। आश्वासन पर अमल नहीं हुआ तो, किसानों ने जमीन देने से मना कर दिया, जिसके बाद कंपनी का प्रबंध निदेशक किसानों को धमकाने लगा। सशस्त्र लोगों के साथ आकर जमीन कब्जाने लगा। आरोप है कि जिन किसानों को चैक दिए गये हैं, उनके चैक भी बाउंस हो गये हैं। किसान रूपये मांगते हैं तो, प्रबंधक धमका कर भगा देता है।

क्षेत्र के पीड़ित किसानों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर नीलकंठ प्राइवेट लिमिटेड के फर्जीवाड़े की जांच कराने एवं मुकदमा दर्ज करा कर कठोर कार्रवाई कराने की मांग की है। किसानों ने कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply