एसएसपी ने मथ दिया जिला, एसओ उघैती को दिए कड़े निर्देश

एसएसपी ने मथ दिया जिला, एसओ उघैती को दिए कड़े निर्देश

बदायूं जिले के तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने आते ही जिला मथ दिया। उन्होंने आज भी कोतवाली सहसवान, इस्लामनगर व थाना उघैती का औचक निरीक्षण किया। थाना प्रभारियों को कड़े दिशा-निर्देश देकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बेहतर बनाये रखने को कहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा सर्व प्रथम कोतवाली सहसवान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय थानाध्यक्ष सहसवान मौजूद रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसरों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया, जिसमें थानों पर साफ-सफाई संतोष जनक नहीं पायी गयी। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिये गये। थाने पर खड़े वाहनों आदि को तरीके से खड़ा करने व शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर बने सरकारी आवासों का निरीक्षण किया व जर्जर भवनों को कंडम कराने के निर्देश दिये गये तथा कमियों को तत्काल दूर करने हेतु निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना कार्यालयों के अभिलेखों को देखा गया, जिनके रख-रखाव हेतु हेड मोहर्रिर को भी कड़े आदेश दिये कि थाने के प्रत्येक रजिस्टर का रख-रखाव उच्च कोटि का होना चाहिये एवं रिकॉर्ड पूर्ण होना चाहिये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पायी गयी तो, उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

एसएसपी द्वारा थानाध्यक्षों को जनता की समस्यओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण करने हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। थानाध्यक्षों को पुरस्कार घोषित व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र करने के आदेश दिये गये तथा किसी भी थाना क्षेत्र में गोकशी न होने पाये तथा गोकशी करने वालों पर गैंग्स्टर व गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाध्यक्ष उघैती को पूर्व में हुई घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु कड़े दिशा-निर्देश दिये गये तथा थानों में वांछित विवचेनाओं के शीघ्र निस्तारण के भी कड़े दिशा-निर्देश दिये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सहसवान से इस्लामनगर के रास्ते में पड़ने वाली चौकियों थाना जरीफनगर की नाधा चौकी व थाना इस्लामनगर की नूरपुर पिनौनी चौकी का भी निरीक्षण किया गया। चौकी प्रभारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये।

उधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना बिल्सी व थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा दी जा रही लगातार दबिशों के दबाव में आकर थाना बिल्सी के 5000 रूपये के ईनामी बदमाश, मर्डर व गैगस्टर के वांछित अभियुक्त प्रेम सिंह पुत्र शिवराज निवासी सिद्धपुर चित्रसेन ने न्यायालय में सर्मपण कर दिया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply