भाजपा नेता और पुलिस-प्रशासन के अफसर बोले “स्कूल चलो”

भाजपा नेता और पुलिस-प्रशासन के अफसर बोले “स्कूल चलो”

बदायूं में स्कूल चलो अभियान को गति देने के उद्देश्य से रैली आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुसार स्कूल चलो अभियान में कोई भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित न रहे। अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि बच्चे को पढ़ने स्कूल अवश्य भेजें, उनके जीवन के साथ खिलवाड़ न करें। नाबालिग बच्चों से काम लेने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। अध्यापक की जिम्मेदारी है कि सभी बच्चों का नामांकन कर स्कूल पढ़ने बुलाएं। विद्यालय के प्रत्येक कक्षा में दो बच्चे ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किए जायें।

सोमवार को पुलिस परेड ग्राउंड में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष वी.एल. वर्मा, जिलाध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य, नगर पालिका चेयरमैन दीपमाला गोयल, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार तथा सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के लोगों ने रैली को हरी झंडी दिखाकर ‘स्कूल चलो अभियान’ का शुभारंभ किया। स्कूल चलो अभियान रैली पूरे शहर एवं जनपद के समस्त कस्बों में ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई, इसके माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया। अभियान के तहत निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है, अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय पढ़ने अवश्य भेजें।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष वी.एल. वर्मा ने कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। बच्चों के अभिभावकों का फर्ज है कि अपने बच्चों को पढ़ने अवश्य भेजें। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश कुमार शाक्य ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोग अपने बच्चों को पढ़ने स्कूल अवश्य भेजें। सरकार की मंशा है कि सभी बच्चे शिक्षित बनें। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष दीपमाला गोयल ने कहा कि सभासद यह सुनिश्चित कर लें कि उनके वार्ड में कोई भी बच्चा स्कूल जाने से न छूटे। जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं, उन्हें घर-घर जाकर समझाएं कि अपने बच्चों के साथ यह गंभीर अपराध न करें तथा अपने बच्चों को पढ़ने स्कूल जरूर भेजें।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण अभियान है, जनपद में शिक्षा की दर बहुत कम है। सभी लोग मिलकर सहयोग करें, जिससे शिक्षा का स्तर ऊँचा उठ सके। स्कूल में बच्चों को निःशुल्क किताबें, बैग, जूते-मोजे, ड्रेस, दोपहर का खाना दिया जा रहा है, साथ ही किसी प्रकार की कोई फीस भी नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि जो अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेज रहे हैं, वह अपने बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि अपने-अपने बच्चों को विद्यालय पढ़ने अवश्य भेजें। अध्यापकों की जिम्मेदारी कि अभिभावकों को समझा-बुझाकर उनके बच्चों को स्कूल जरूर लाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कक्षा में दो ऐसे बच्चो का चयन किया जाए, जो विद्यालय नहीं आते हों, उनकी सूची तैयार कर अध्यापक बच्चों के घर जाकर उनको विद्यालय अवश्य लायें।

उन्होंने कहा कि बच्चों की उपस्थिति में कोई गिरावट नहीं आनी चाहिए। नाबालिग बच्चों से काम लेने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह को निर्देश दिए हैं। पढ़ने-लिखने वाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो सके, जिससे समस्त पढ़ने-लिखने वाले बच्चे विद्यालय आ सके, इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव सहित अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply