सांसद के जाते ही विधायक, जिलाध्यक्ष और डीएम भी अस्पताल पहुंचे

सांसद के जाते ही विधायक, जिलाध्यक्ष और डीएम भी अस्पताल पहुंचे

बदायूं जिला वायरल की चपेट में है। वायरल के चलते तमाम लोगों की जान जा चुकी है, जिससे हाहाकार मचा हुआ है। सांसद धर्मेन्द्र यादव मरीजों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंच गये, उन्होंने मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला, जिसके बाद विधायक महेश चंद्र गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य और डीएम दिनेश कुमार सिंह के साथ अस्पताल पहुंचे और उन्होंने पलटवार किया।

सांसद धर्मेन्द्र यादव पूर्व राज्यमंत्री व सपा विधायक ओमकार सिंह यादव व पूर्व विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव के साथ गाय से बचते हुए जिला अस्पताल पहुंचे, जहाँ उन्होंने मरीजों का हाल जाना, साथ ही उपस्थित डॉक्टर और फार्मासिस्ट से सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की गन्ने बयान को लेकर कड़ी आलोचना की, साथ ही भाजपा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार फेल है, इससे समाज का हर वर्ग तंग आ चुका है।

जिला अस्पताल में सांसद के पहुंचने की बात पता चलते ही भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य और जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह के साथ अस्पताल पहुंच गये, उन्होंने मरीजों से बात कर डॉक्टर को बेहतर सुविधायें देने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा था कि लापरवाही बरती जा रही है, इस पर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अपने शासन की लापरवाही याद है, इस समय कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply