चोरियों की वारदातों से पुलिस के गश्त करने का दावा तार-तार

चोरियों की वारदातों से पुलिस के गश्त करने का दावा तार-तार

बदायूं जिले में चोरों का तांडव कम नहीं हो पा रहा है। जब, जहाँ मन में आता है, चोर वहीं घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते हैं और पुलिस के गश्त करने के दावे को तार-तार कर जाते हैं। चोरों की गतिविधियों के चलते व्यापारियों की नींद उड़ी हुई है।

कस्बा वजीरगंज पर बीती रात चोरों का ही राज रहा। वजीरगंज थाना पुलिस हाईवे पर भी गश्त कर रही होती, तो चोरों को पकड़ लेती, या चोर दहशत में वारदातों को अंजाम नहीं दे पाते, क्योंकि हाईवे के आस-पास ही चोरों ने दर्जन भर दुकानों को खंगाल लिया। बिल्डिंग मैटेरियल, आयरन स्टोर, किराना स्टोर और धर्म काँटा सहित जिस ओर भी चोरों की नजर गई, उस दुकान को निशाना बनाये बिना छोड़ा नहीं। घटना की जानकारी दुकान स्वामियों को सुबह हो सकी। पुलिस को तहरीर भी दे दी गई है, लेकिन पुलिस ने न मुकदमा दर्ज किया है और न ही चोरों को खोजने का प्रयास किया है।

बता दें कि पुलिस डकैती को लूट, लूट को चोरी की धाराओं में दर्ज करती है और चोरी की वारदात को मानती ही नहीं है, जिसका सीधा लाभ बदमाशों को मिलता है, क्योंकि घटना का कभी खुलासा हो भी जाये, तो बदमाश प्रभावहीन धारा के अंतर्गत जेल जाते हैं, जिसमें उनका कुछ नहीं होता। कानून का सही प्रयोग न होने से बदमाशों को खुला लाभ मिल रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply