इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश घायल, गिरफ्तार

इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश घायल, गिरफ्तार

बदायूं जिले की पुलिस ने एक बड़े बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का दावा है कि बदमाश पर दस हजार रूपये का इनाम घोषित है, साथ ही बदमाश पर अपहरण व अन्य गंभीर वारदातों को अंजाम देने के एक दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

थाना कादरचौक की पुलिस का कहना है कि गाँव कादरवाड़ी निवासी इरशाद पर अपहरण, हत्या और गायों की तस्करी से संबंधित वारदातों को अंजाम देने के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। फरार चल रहे इरशाद पर दस हजार रूपये का इनाम घोषित था। पुलिस को इरशाद के क्षेत्र में होने की सूचना मिली तो, पुलिस ने उसे घेर लिया। बताते हैं कि इरशाद ने देखते ही पुलिस पर गोली चलानी शुरू कर दी, जिससे एक सिपाही बाल-बाल बच गया।

पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई तो, एक गोली इरशाद के पैर में लग गई। घायल होने के बाद पुलिस ने इरशाद को दबोच लिया। घायल अवस्था में पुलिस ने इरशाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहाँ उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply