पुलिस द्वारा खिंचवाते समय फोटो स्टेट की दुकान में जा घुसा ट्रक

पुलिस द्वारा खिंचवाते समय फोटो स्टेट की दुकान में जा घुसा ट्रक

बदायूं में सोमवार को बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। ना-समझी से कई लोगों की जान जा सकती थी। पुलिस द्वारा खिंचवाते समय सीमेंट से भरा ट्रक फोटो स्टेट की दुकान में जा घुसा गया। गति धीमी थी, जिससे दुकान को पूरी तरह नहीं तोड़ पाया, वरना कई लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती।

बताते हैं कि सीमेंट से भरा ट्रक शाहजहाँपुर जिले को जा रहा था, तभी जिला कारागार के पास चौराहे पर ट्रक खराब हो गया। बिजनौर, आगरा और दिल्ली मार्ग पर जाने वाले वाहन इसी रोड से गुजरते हैं, सो कुछ ही देर में जाम लग गया। जाम देख कर पुलिस के भी हाथ-पाँव फूल गये। आनन-फानन में क्रेन बुलाई गई, लेकिन क्रेन कार खींचने वाली थी, जिससे बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक आगे बढ़ पाया। ढलान होने के कारण ट्रक आगे बढ़ने लगा। इंजन खराब होने से ट्रक के प्रेशर ब्रेक ने भी काम नहीं किया, जिससे ट्रक सीधा लक्ष्मी फोटो स्टेट की दुकान में जा घुसा।

घटना के समय दुकान के अंदर मालिक विजय पाल कश्यप और अन्य कई लोग थे, जो ट्रक की गति कम होने के कारण बच गये, लेकिन दुकान का शटर और बाइक टूट गई। ट्रक खराब होने के कारण लोगों को काफी देर तक परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं घटना के चलते काफी देर तक अफरा-तफरी का भी माहौल बना रहा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply